पूर्णिया: शनिवार को पूर्णिया पूर्व प्रखंड स्थित बुनियादी केंद्र पर जिले भर के कुल 224 दिव्यांगजनों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद संतोष कुशवाहा व सदर विधायक विजय खेमका ने दिव्यांगजनों के बीच दिव्यांगता से जुड़े यंत्रों का वितरण किया.
क्या कहते हैं सांसद संतोष कुशवाहा
सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि एनडीए सरकार समाज के हर तबके को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में भारत सरकार के सामाजिक न्याय और सहकारिता मंत्रालय की ओर से 224 दिव्यांगजनों के बीच ट्राईसाईकिल समेत 19 प्रकार के यंत्रों का वितरण किया गया है. दिव्यांगजनों का उनका समुचित हक मिले. इसके लिए सांसद व विधायक निधि से दिव्यांगजनों को मोटर युक्त दिव्यांगता ट्राई साईकिल प्रदान की जाएगी.
![दिव्यांगजनों को मिला ट्राई साइकिल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pur-02-disabilityequipmentdistributionprogramme-pkg-7202251_19122020145548_1912f_01416_621.jpg)
क्या कहते हैं सदर विधायक विजय खेमका
सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए केंद्र व राज्य की ओर से अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसका मकसद सामाजिक समानता पैदा करना है. इसी कड़ी में जिले के दिव्यांगजनों के बीच अनेक प्रकार के यंत्र वितरण किए गए हैं.