पूर्णिया: पुलिस ने चर्चित लूटकांड का खुलासा कर दिया है. यहां हुई फाइनेंस कंपनी कर्मचारी से 1 लाख 24 हजार की लूट में अपराधी कोई और नहीं, खुद पीड़ित निकला. पुलिस प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी दी है.
गौरतलब हो कि फाइनेंस कंपनी कर्मचारी रमेश कुमार ने केके नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोकुलपुर नहर के पास 1 लाख 24 हजार लूट की घटना का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस को रमेश ने जानकारी दी थी कि उसे दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने उस वक्त लूट लिया जब रमेश कलेक्शन कर लौट रहा था. इस मामले के बाद पुलिस ने एक टीम का गठन कर कार्रवाई शुरू की.
यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन पाने वाला पहला राज्य बना बिहार, 'कोविन स्टेट मुख्यालय' में रखे गए टीके
दोस्त के साथ रची लूट की कहानी
आरक्षी अधीक्षक दया शंकर ने बताया कि पुलिस टीम ने हर बिंदुओं का गहनता से अध्ययन किया. इस पूरे मामले का कई बार रिक्रिएशन कराया गया. इसके बाद मामले का खुलासा हुआ. रमेश ने ही अपने दोस्त विनीत कुमार के साथ मिलकर ये षड्यंत्र रचा. रमेश के घर से रुपये बरामद कर लिए गए हैं. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.