पूर्णिया: जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीले पदार्थ का जखीरा जब्त किया है. पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप और 88 किलो गांजे की बरामदगी की है. इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है.
पुलिस ने पूर्णिया के अमौर थाना के बेलका गांव के मोहम्मद समीम के घर पर छापेमारी कर ये सफलता हासिल की है. घर से पुलिस ने नशीले पदार्थ का जखीरा लेने आए चार तस्करों को भी धर दबोचा है. गिरफ्तार हुए दो तस्कर कटिहार जिले के कुर्सेला के रहने वाले बताये जा रहे है.
नशे का नया चलन
पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार सभी तस्कर बंगाल से माल को खरीद पूर्णिया के सीमांचल समेत अन्य जिलों में भी सप्लाई करते थे. मोहम्मद समीम की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वह पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. बंगाल से गांजा और नशीली दवा समीम के घर पर आती थी. यहीं से सभी तस्करों को माल सप्लाई किया जाता था. शराब बंदी के बाद से लोग नशीली दवा का सेवन करना शुरू कर रहे हैं. इसके चलते गांजा और कफ सिरप का इस्तेमाल ज्यादा किया जा रहा है.