पूर्णियाः दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को उनके पैतृक जिले बिहार के पूर्णिया में सच्ची श्रद्धांजलि दी गई. शहर के ऐतिहासिक चौराहे के साथ सड़कों का नाम भी सुशांत सिंह राजपूत रखा गया है. नगर निगम मेयर इसका विधिवत उद्घाटन किया.
शहर के ऐतिहासिक फोर्ड कंपनी चौक का नाम बदलकर सुशांत सिंह राजपूत चौक रखा गया है. वहीं मधुबनी से माता स्थान को जोड़ने वाली सड़क को भी अब सुशांत सिंह राजपूत पथ के नाम से जाना जाएगा. गुरुवार को नगर निगम मेयर सविता देवी ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया.
सुशांत को पूर्णिया की सच्ची श्रद्धांजलि
पूर्णिया नगर निगम की मेयर सविता सिंह ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत पूर्णिया के रहने वाले थे. उन्होंने बॉलीवुड में बहुत नाम किया है. इसके चलते हम उनको सच्ची श्रद्धांजलि देना चाहते हैं. हमने चौक और पथ का नाम उन्हीं के नाम पर रखा है.
प्रस्ताव पारित होने के बाद बदला गया नाम
मेयर ने बताया कि नगर निगम की बैठक में नाम बदलने का प्रस्ताव ध्वनिमत से पास किया गया. उन्होंने बताया कि सुशांत के असामयिक निधन के बाद यहां के लोग लगातार उनके नाम पर चौक बनाने की मांग कर रहे थे.
बदला गया ऐतिहासिक फोर्ड कंपनी चौक का नाम
इस दौरान दिवगंत सुशांत सिंह राजपूत के चाचा और बिहार विकास मोर्चा के अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि पूर्णिया के बेटे सुशांत ने, जिसने देश ही नहीं, विश्वभर में जिले और प्रदेश का नाम ऊंचा किया. मेयर और वरिष्ठ जदयू नेता प्रताप सिंह के प्रयास से फोर्ड कंपनी चौक का नाम सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर रखा गया है. इसके साथ ही मधुबनी से माता स्थान को जोड़ने वाले पथ का नाम भी बदला गया है. सभी को धन्यवाद देता हूं.
यह भी पढ़ें- जब बिहार पहुंचे सुशांत ने जड़े थे चौके-छक्के, बोले- इंसान अपने दिमाग में करता रहता है संघर्ष
सीबीआई जांच की मांग
मेयर ने सविता सिंह ने बिहार और भारत सरकार से सुशांत सिंह मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर सीबीआई जांच के लिए कैंपेन चलाया जा रहा है. फैंस लगातार इस बात की मांग कर रहे हैं कि केस में सीबीआई जांच हो.