ETV Bharat / state

पूर्णिया की बेटी बनी मिस इंडिया डेलीवुड, नैंसी रॉय ने बिहार का नाम किया रोशन - बिहार की खबरें

बिहार के पूर्णिया की रहने वाली नैंसी राय ने डेलीवुड मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर पूर्णिया के साथ-साथ बिहार का नाम रोशन किया है. पढ़ें पूरी खबर...

MISS INDIA
MISS INDIA
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 6:20 PM IST

पूर्णिया: सिविल सर्विसेस का एग्जाम हो या फिर मॉडलिंग, पूर्णिया के बच्चे धमाल बचा रहे हैं. हर क्षेत्र में पूर्णिया और बिहार का नाम रोशन कर रहे हैं. पूर्णिया की रहने वाली 18 साल की नैंसी रॉय ( Nancy Roy ) ने फैशन और मॉडलिंग के क्षेत्र अपनी धमाकेदार और दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है

नई दिल्ली में आयोजित मिस्टर, मिसेज एवं मिस इंडिया प्रतियोगिता-2021 में डेलीवुड मिस इंडिया ( Miss India Dailywood ) का खिताब पूर्णिया की नैंसी रॉय ने अपने नाम किया है. जानकारी के अनुसार, ग्रांड फिनाले में अलग-अलग राज्यों के 36 प्रतिभागियों में नेंसी विनर बनीं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- UPSC Result 2020 : पूर्णिया के आशीष ने लाया 52वां स्थान, बनेंगे IAS

नैंसी ने ETV BHARAT से बात करते हुए कहा कि वह मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाना चाहती है. नैंसी ने बताया कि मिस इंडिया के साथ उन्हें मॉस्ट ब्यूटीफूल, मॉस्ट एट्रेक्टिव आई एवं मास्ट एट्रेक्टिव पर्सनेल्टी के टाइटल से भी सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें- VIDEO : बाढ़ पीड़ित को गांव वालों ने गिफ्ट में दिया भैंस, बैंड-बाजे के साथ दी विदाई

नैंसी ने आगे कहा कि छोटे शहर से वह दिल्ली गयी थी. उसके लिए वह मंच बहुत बड़ा था, लेकिन मैंने सपने को साकार कर दिखाया. किसी भी प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त करना गर्व की बात है. मेरा सपना साकार हुआ है. नैंसी ने कहा कि मॉडलिंग की दुनिया में वह नाम कमाना चाहती हैं.

ये भी पढ़ें- OMG! मोजे में छिपाकर हो रही थी 1000 कारतूसों की तस्करी, नए तरीके से पुलिस भी हैरान

वहीं, नैंसी के माता-पिता भी बेटी की सफलता से खुश हैं. नैंसी के पिता बिजनेस मैन हैं, जबकि मां गृहणी हैं. नैंसी का परिवार शहर के सुभाष नगर आश्रम में रहता हैं नैंसी ने बिजेंद्रा पब्लिक स्कूल से दसवीं तक की पढ़ाई की है, जबकि 12 वीं की पढ़ाई वीजे सचदेवा स्कूल भागलपुर से की है.

पूर्णिया: सिविल सर्विसेस का एग्जाम हो या फिर मॉडलिंग, पूर्णिया के बच्चे धमाल बचा रहे हैं. हर क्षेत्र में पूर्णिया और बिहार का नाम रोशन कर रहे हैं. पूर्णिया की रहने वाली 18 साल की नैंसी रॉय ( Nancy Roy ) ने फैशन और मॉडलिंग के क्षेत्र अपनी धमाकेदार और दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है

नई दिल्ली में आयोजित मिस्टर, मिसेज एवं मिस इंडिया प्रतियोगिता-2021 में डेलीवुड मिस इंडिया ( Miss India Dailywood ) का खिताब पूर्णिया की नैंसी रॉय ने अपने नाम किया है. जानकारी के अनुसार, ग्रांड फिनाले में अलग-अलग राज्यों के 36 प्रतिभागियों में नेंसी विनर बनीं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- UPSC Result 2020 : पूर्णिया के आशीष ने लाया 52वां स्थान, बनेंगे IAS

नैंसी ने ETV BHARAT से बात करते हुए कहा कि वह मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाना चाहती है. नैंसी ने बताया कि मिस इंडिया के साथ उन्हें मॉस्ट ब्यूटीफूल, मॉस्ट एट्रेक्टिव आई एवं मास्ट एट्रेक्टिव पर्सनेल्टी के टाइटल से भी सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें- VIDEO : बाढ़ पीड़ित को गांव वालों ने गिफ्ट में दिया भैंस, बैंड-बाजे के साथ दी विदाई

नैंसी ने आगे कहा कि छोटे शहर से वह दिल्ली गयी थी. उसके लिए वह मंच बहुत बड़ा था, लेकिन मैंने सपने को साकार कर दिखाया. किसी भी प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त करना गर्व की बात है. मेरा सपना साकार हुआ है. नैंसी ने कहा कि मॉडलिंग की दुनिया में वह नाम कमाना चाहती हैं.

ये भी पढ़ें- OMG! मोजे में छिपाकर हो रही थी 1000 कारतूसों की तस्करी, नए तरीके से पुलिस भी हैरान

वहीं, नैंसी के माता-पिता भी बेटी की सफलता से खुश हैं. नैंसी के पिता बिजनेस मैन हैं, जबकि मां गृहणी हैं. नैंसी का परिवार शहर के सुभाष नगर आश्रम में रहता हैं नैंसी ने बिजेंद्रा पब्लिक स्कूल से दसवीं तक की पढ़ाई की है, जबकि 12 वीं की पढ़ाई वीजे सचदेवा स्कूल भागलपुर से की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.