ETV Bharat / state

Purnea Crime News: युवक का लापता होना बना रहस्य, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन - पूर्णिया लापता युवक का सुराग नहीं मिला

पूर्णिया जिले के बायसी से 40 वर्षीय युवक लापता हो गया (Youth missing from Purnea) है. उसकी बाइक झाड़ियों में मिली थी. युवक को लापता हुए 4 दिन बीत गए हैं, लेकिन पुलिस को अभी तक इस मामले में को सुराग नहीं मिला है. वहीं कुछ ग्रामीण युवक की हत्या किये जाने की आशंका जता रहे हैं. पढ़िये, विस्तार से.

purnea
purnea
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 10:49 PM IST

पूर्णिया: जिले के बायसी थाना क्षेत्र की मीनापुर पंचायत से 40 वर्षीय युवक लापता है. उसका नाम अरमान आलम बताया जा रहा है. शुक्रवार को लापता अरमान की बाइक झाड़ियों में गिरी मिली थी. युवक को लापता हुए 4 दिन बीत गए हैं. पुलिस को अभी तक इस मामले में को सुराग नहीं (Purnea missing youth clue not found) मिला है. अरमान का गायब होना अब भी एक रहस्य बना हुआ है. वहीं ग्रामीण लापता युवक की हत्या किये जाने की आशंका जता रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः Purnea Crime: पूर्णिया में दुकानदार की चाकू गोदकर हत्या, घटना से लोगों में आक्रोश

गुमशुदा का मामला दर्ज: मामले को लेकर लापता युवक की पत्नी ने बायसी थाने में रहस्यमय तरीके से गुमशुदा हो जाने का मामला दर्ज कराया है. मामला जिले के बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मीनापुर पंचायत के बछड़दह गांव की बताई जा रही है. बताया जाता है कि अरमान बीते मंगलवार की शाम करीब 6 बजे किसी काम के सिलसिले में काठोल गांव जाने की बात कह कर निकला था. देर रात के बाद भी वह घर नहीं लौटा. वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आदित्य कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है.

खेत में बाइक मिलीः अरमान की पत्नी ने बताया कि देर रात के बाद भी घर नहीं लौटने पर पति के मोबाइल पर फोन लगाया. फोन की घंटी बजती रही, लेकिन फोन नहीं उठाया. सुबह जब फिर से फोन लगाया गया तो मोबाइल स्वीच ऑफ आने लगा. ग्रामीणों और रिश्तेदारों को घटना की जानकारी दी. उनलोगों के सहयोग से आसपास में ढूंढने का प्रयास किया गया. जिसके बाद घर से बीस किलो मीटर दूर कटियार जिला के कदवा थाना के अंतर्गत मक्का के खेत में अरमान की मोटरसाइकल मिली.

"एक युवक के लापता होने की शिकायत की गयी है. इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जांच की जा रही है. लापता युवक के मोबाइल को सर्विलांस पर डाला गया है. पूछताछ की जा रही है. जल्दी ही पता लगा लिया जाएगा"- रमेशकांत चौधरी, बायसी थानाध्यक्ष

पूर्णिया: जिले के बायसी थाना क्षेत्र की मीनापुर पंचायत से 40 वर्षीय युवक लापता है. उसका नाम अरमान आलम बताया जा रहा है. शुक्रवार को लापता अरमान की बाइक झाड़ियों में गिरी मिली थी. युवक को लापता हुए 4 दिन बीत गए हैं. पुलिस को अभी तक इस मामले में को सुराग नहीं (Purnea missing youth clue not found) मिला है. अरमान का गायब होना अब भी एक रहस्य बना हुआ है. वहीं ग्रामीण लापता युवक की हत्या किये जाने की आशंका जता रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः Purnea Crime: पूर्णिया में दुकानदार की चाकू गोदकर हत्या, घटना से लोगों में आक्रोश

गुमशुदा का मामला दर्ज: मामले को लेकर लापता युवक की पत्नी ने बायसी थाने में रहस्यमय तरीके से गुमशुदा हो जाने का मामला दर्ज कराया है. मामला जिले के बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मीनापुर पंचायत के बछड़दह गांव की बताई जा रही है. बताया जाता है कि अरमान बीते मंगलवार की शाम करीब 6 बजे किसी काम के सिलसिले में काठोल गांव जाने की बात कह कर निकला था. देर रात के बाद भी वह घर नहीं लौटा. वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आदित्य कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है.

खेत में बाइक मिलीः अरमान की पत्नी ने बताया कि देर रात के बाद भी घर नहीं लौटने पर पति के मोबाइल पर फोन लगाया. फोन की घंटी बजती रही, लेकिन फोन नहीं उठाया. सुबह जब फिर से फोन लगाया गया तो मोबाइल स्वीच ऑफ आने लगा. ग्रामीणों और रिश्तेदारों को घटना की जानकारी दी. उनलोगों के सहयोग से आसपास में ढूंढने का प्रयास किया गया. जिसके बाद घर से बीस किलो मीटर दूर कटियार जिला के कदवा थाना के अंतर्गत मक्का के खेत में अरमान की मोटरसाइकल मिली.

"एक युवक के लापता होने की शिकायत की गयी है. इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जांच की जा रही है. लापता युवक के मोबाइल को सर्विलांस पर डाला गया है. पूछताछ की जा रही है. जल्दी ही पता लगा लिया जाएगा"- रमेशकांत चौधरी, बायसी थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.