पूर्णिया: रविवार को पूर्णिया एयरपोर्ट का मुद्दा ट्विटर पर ट्रेंड करता (Purnea airport treanding on Twitter ) रहा. पूर्णिया एयरपोर्ट की मांग को लेकर ट्वीट किया गया. सुबह 11 बजे शुरू हुए इस ट्विटर कैंपेन का असर कुछ देर बाद ही दिखाई देने लगा. पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर चलाए गए इस ट्विटर कैंपेन के तहत करीब 22 हजार ट्वीट किए गए. तकरीबन 45 मिनट तक ट्विटर पर पॉलिटिकल ग्रुप में #PurneaAirport नंबर 1 पर ट्रेंड करता रहा.
इसे भी पढ़ेंः Purnea News: पूर्णिया एयरपोर्ट की मांग को लेकर विशाल पैदल मार्च, लोगों ने कहा- हवाई अड्डा लेकर रहेंगे
ट्विटर ट्रेंड कैंपेन: ट्विटर कैंपेन की शुरुआत से ही बाकी कामों को भूल कर लोग ट्विटर पर ट्वीट करने में मशगूल रहे. मकसद साफ था, पूर्णिया एयरपोर्ट को एक नंबर पर ट्रेंड कराकर सरकार तक सीमांचल की आवाज को पहुंचाना. पूर्णिया एयरपोर्ट एक्टिविस्ट रवि रंजन, अविनाश मिश्रा और पुष्कर मिश्रा की मानें तो इसे लेकर बीते दो सप्ताह से तैयारी चल रही थी. इस ट्विटर कैंपेन में पूर्णिया एयरपोर्ट से जुड़े कई संगठनों का साथ मिला. सभी ने रणनीति के तहत एक टीम बनाकर ट्विटर ट्रेंड कैंपेन को अंजाम तक पहुंचाया.
-
पूर्णिया एयरपोर्ट के नाम फ़रेब नहीं।
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) March 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
झूठी घोषणा नहीं, उड़ान शुरू करने का
डेडलाइन तय करो।
अन्यथा, सीमांचल से ही मोदी सरकार का राजनीतिक डेथ वारंट जारी होगा। 2024 में
भाजपा हो जाएगी साफ़!#PurneaAirport
">पूर्णिया एयरपोर्ट के नाम फ़रेब नहीं।
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) March 5, 2023
झूठी घोषणा नहीं, उड़ान शुरू करने का
डेडलाइन तय करो।
अन्यथा, सीमांचल से ही मोदी सरकार का राजनीतिक डेथ वारंट जारी होगा। 2024 में
भाजपा हो जाएगी साफ़!#PurneaAirportपूर्णिया एयरपोर्ट के नाम फ़रेब नहीं।
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) March 5, 2023
झूठी घोषणा नहीं, उड़ान शुरू करने का
डेडलाइन तय करो।
अन्यथा, सीमांचल से ही मोदी सरकार का राजनीतिक डेथ वारंट जारी होगा। 2024 में
भाजपा हो जाएगी साफ़!#PurneaAirport
पप्पू यादव भी शामिलः पप्पू यादव भी इस अभियान में शामिल होकर लिखा है कि पूर्णिया एयरपोर्ट के नाम फरेब नहीं. झूठी घोषणा नहीं, उड़ान शुरू करने का डेडलाइन तय करो. अन्यथा, सीमांचल से ही मोदी सरकार का राजनीतिक डेथ वारंट जारी होगा. 2024 में भाजपा हो जाएगी साफ. इसी का परिणाम रहा कि कुछ ही देर बाद #PurneaAirport टॉप 10 में ट्रेंड करने लगा. जैसे जैसे लोग इस ट्विटर कैंपेन से जुड़ते चले गए ट्वीट की संख्या लगातार बढ़ती चली गई. आखिरकार वह वक्त आया जब #PurneaAirport political group में नंबर 1 पर ट्रेंड करने लगा.