ETV Bharat / state

पूर्णिया: वेतन नहीं मिलने से नाराज निगम कर्मियों ने कार्यालय में ताला जड़कर किया हंगामा - purnea latest news

हंगामा कर रहे सफाईकर्मियों का कहना है कि कंपनी हमसे काम तो लेती है. लेकिन समय से वेतन का भुगतान नहीं करती है. निगम लगातार हम लोगों को वेतन देने में निगम आनाकानी करता है.

पूर्णिया में निगम कर्मियों का हंगामा
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 3:09 PM IST

पूर्णिया: वेतन नहीं मिलने से नाराज जिले के नगर निगम के कर्मचारियों ने निगम कार्यालय में ताला जड़ते हुए जमकर हंगामा किया. कर्मियों ने नगर आयुक्त पर मनमानी करने का आरोप भी लगाया. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि हमलोगों को वेतन नहीं मिला है. जिस वजह से हमलोगों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

निगम कार्यालय में जड़ा ताला
निगम कार्यालय में जड़ा ताला

'वेतन नहीं मिलने तक जारी रहेगा अनिश्चितकालीन हड़ताल'
हंगामा कर रहे कर्मियों का कहना है कि कंपनी हमसे काम तो लेती है. लेकिन समय से वेतन का भुगतान नहीं करती है. निगम लगातार हम लोगों को वेतन देने में आनाकानी करता है. इस वजह से आज हम लोग तंग आकर अपना काम बंद करने को विवश हुए हैं. कर्मियों का कहना है कि जब तक वेतन जारी नहीं किया जाएगा, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा.

प्रदर्शन करते निगमकर्मी
प्रदर्शन करते निगमकर्मी

नगर आयुक्त पर लगाया मनमानी का आरोप
सफाईकर्मियों का कहना है कि वेतन की मांग को लेकर जब हमलोग नगर आयुक्त से मिलने जाते है तो हमें दुत्कार कर भगा दिया जाता है. कई माह से हमलोगों के वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. अब ऐसे में हम कहां जाएं?

पूर्णिया में निगम कर्मियों का हंगामा

आयुक्त ने बोलने से किया इनकार
वहीं, इस मामले पर आयुक्त ने कुछ भी बोलने से फिलहाल इनकार कर दिया है. हंगामे के दौरान आयुक्त कार्यालय तो आए लेकिन कर्मियों का हंगामा और कार्यालय में ताला बंद देख वापस महापौर के पास चले गए. इस दौरान हंगाम कर रहे निगम कर्मचारियों ने कर्मी एकता जिंदाबाद और आयुक्त मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. कर्मियों का कहना है कि इस बार आश्वासन नहीं समाधान चाहिए नहीं तो हड़ताल और उग्र रुप लेगा.

पूर्णिया: वेतन नहीं मिलने से नाराज जिले के नगर निगम के कर्मचारियों ने निगम कार्यालय में ताला जड़ते हुए जमकर हंगामा किया. कर्मियों ने नगर आयुक्त पर मनमानी करने का आरोप भी लगाया. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि हमलोगों को वेतन नहीं मिला है. जिस वजह से हमलोगों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

निगम कार्यालय में जड़ा ताला
निगम कार्यालय में जड़ा ताला

'वेतन नहीं मिलने तक जारी रहेगा अनिश्चितकालीन हड़ताल'
हंगामा कर रहे कर्मियों का कहना है कि कंपनी हमसे काम तो लेती है. लेकिन समय से वेतन का भुगतान नहीं करती है. निगम लगातार हम लोगों को वेतन देने में आनाकानी करता है. इस वजह से आज हम लोग तंग आकर अपना काम बंद करने को विवश हुए हैं. कर्मियों का कहना है कि जब तक वेतन जारी नहीं किया जाएगा, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा.

प्रदर्शन करते निगमकर्मी
प्रदर्शन करते निगमकर्मी

नगर आयुक्त पर लगाया मनमानी का आरोप
सफाईकर्मियों का कहना है कि वेतन की मांग को लेकर जब हमलोग नगर आयुक्त से मिलने जाते है तो हमें दुत्कार कर भगा दिया जाता है. कई माह से हमलोगों के वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. अब ऐसे में हम कहां जाएं?

पूर्णिया में निगम कर्मियों का हंगामा

आयुक्त ने बोलने से किया इनकार
वहीं, इस मामले पर आयुक्त ने कुछ भी बोलने से फिलहाल इनकार कर दिया है. हंगामे के दौरान आयुक्त कार्यालय तो आए लेकिन कर्मियों का हंगामा और कार्यालय में ताला बंद देख वापस महापौर के पास चले गए. इस दौरान हंगाम कर रहे निगम कर्मचारियों ने कर्मी एकता जिंदाबाद और आयुक्त मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. कर्मियों का कहना है कि इस बार आश्वासन नहीं समाधान चाहिए नहीं तो हड़ताल और उग्र रुप लेगा.

Intro:ANCHOR----नगर निगम के कर्मियो ने अपने बकाये वेतन के भुगतान को ले अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए । कर्मियों ने नगर आयुक्त पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की । वही कर्मियों में निगम कार्यालय में ताले भी जड़े ।


Body:VO---नगर निगम कर्मचारियों ने अपनी मांग को ले हड़ताल पर चले गए है । निगम गेट पर सभी कर्मी इकत्रित हो जमकर नारेबाजी की । इस कर्मियो के हड़ताल पर जाने से शहर के साफ सफाई पर असर पड़ेगा वही कार्यालय के काम पर भी इसका असर दिखेगा । निगम ऑफिस में सभी वाहन लगे पड़े थे तो वही कर्मी ऑफिस के बाहर खड़े दिखे और कार्यालय में ताला लटका । इस संदर्भ में नगर आयुक्त ने कुछ भी कहने से इंकार किया । जबकि कर्मी का आरोप था कि आयुक्त की बजह से ही उनलोगों को बकाए राशि का भुग5 नही हो रहा है । आयुक्त का साफ कहना है कि हम जो करेंगे वही होगा । आयुक्त कार्यालय तो आए मगर अपने चेम्बर बंद देख महापौर के पास चले गए । इस अवसर पर कर्मी द्वारा नारेवाजी कर कर्मी एकता जिंदाबाद के नारे के साथ आयुक्त मुर्दाबाद के नारे लगाते दिखे । इनकी माने तो इनलोगो को आयुक्त द्वारा बराबर आश्वासन ही मिला है । इसबार ये सभी किसी के आश्वासन पर नही रहेंगे । जब तक इनलोगों का बकाया भुगतान नहीं हो जाता तबतक इनलोगो का हड़ताल रहेगा ।

BYTE---जगदा सिंह ( निगम कर्मी )


Conclusion:राशि रहने के बाबजूद अधिकारी द्वारा कर्मियो को प्रताड़ित किया जाता आया है ।

ABHAY KUMAR SINHA

E TV BHARAT.

PURNIA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.