पूर्णिया: कोरोना काल में घर बैठे लोगों को भारतीय डाक विभाग एक सुनहरा अवसर दे रहा है. इसके तहत डाक विभाग स्टांप डिजाइनिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है. जिसमें किसी भी उम्र के लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
डाक विभाग के मुताबिक प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले विजेताओं को 50 हजार रुपए से सम्मानित किया जाएगा. वहीं, प्रतियोगिता में ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 27 जुलाई रखी गई है.
27 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
पूर्णिया प्रमंडल के डाक सुपरिटेंडेंट विनय कुमार सिंह ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रतियोगिता का थीम 'भारत में यूनेस्को के सांस्कृतिक विश्व विरासत स्थल हैं' रखा गया है. जिसमें किसी भी उम्र के लोग भाग ले सकते हैं. इसके लिए 27 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
4 विजेताओं को दिए जाएंगे इनाम
इसके तहत डाक विभाग के लिए बेहतर स्टांप डिजाइन करने वाले लोगों को डाक विभाग प्रत्साहन राशि और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करेगा. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले चार विजेताओं को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित किए जाएंगा. पहला स्थान लाने वाले को 50 हजार, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान लाने वालों को क्रमशः 25 हजार, 10 हजार और 5 हजार रुपए बतौर इनाम दिए जाएंगे.