पूर्णियाः बिहार के अररिया जिले के बथनाहा ओपी थाना क्षेत्र (Bathnaha OP Police Station) के बटेश्वर नहर के पास गड्ढे से घायल अवस्था में एक व्यक्ति को पुलिस ने रेस्क्यू किया, जिसका गला कटा हुआ था. घायल को लेकर पुलिस पूर्णिया सदर अस्पताल (Purnea Sadar Hospital) में इलाज के लिए पहुंची. जहां घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है. हालांकि उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है.
ये भी पढ़ें- चाकू दिखाकर बोला- I LOVE YOU, लड़की ने किया इनकार तो घोंप दिया
घायल पूर्णिया सदर अस्पताल रेफरः घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय पुलिस ने बताया कि अररिया जिले के बथनाहा ओपी के बटेश्वर नहर के पास घायल अवस्था में एक व्यक्ति के पड़े होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए बथनाहा स्थानीय रेफरल अस्पताल ले गई. जहां उसका फर्स्ट एड करते हुए अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन वहां भी स्थिति बिगड़ती देख डॉक्टर ने पूर्णिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जिसके बाद पुलिस उसे लेकर पूर्णिया आई, जहां घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है.
डॉक्टर कर रहे बचाने की कोशिशः पुलिस के मुताबिक अभी तक उस शख्स की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं, डॉक्टर की मानें तो घायल व्यक्ति की स्थिति नाजुक बनी हुई है. मगर डॉक्टर द्वारा उसे बचाने की कोशिश की जा रही है. अस्पताल पहुंचते ही अस्पताल कर्मी घायल व्यक्ति के इलाज में लग गए. वहीं, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घायल व्यक्ति कहां का रहने वाला है और उसका क्या नाम है. क्योंकि व्यक्ति अभी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP