पूर्णिया: जिले में बाढ़ का सितम जारी है. मंगलवार को जिलें में सैलाब ने दो लोगों को मौत के आगोश में पहुंचा दिया. दोनों मामले जिले के अलग-अलग प्रखण्डों का है. मृतकों में शामिल एक युवक जहां पुलिसकर्मी है, वहीं दूसरा एक मासूम बच्चा है.
मृत जवान के रिश्तेदार गौरव कुमार यादव ने बताया कि मृतक जवान मधेपुरा में सेवा दे रहा था. छुट्टी में वो बनमनखी प्रखण्ड स्थित अपने गांव रसाड़ घाट आया था. अमन कुमार नाम का जवान मंगलवार को बाजार जाने के क्रम में खाई में जा गिरा. इसके बाद स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से जवान के शव को खाई से बाहर निकाला.
9 साल के मासूम की मौत
दूसरे मामले में आमौर प्रखंड के 9 साल के मासूम दीपू को सैलाब ने अपने आगोश में ले लिया. मासूम के पिता संजय ने बताया कि खैरिया पंचायत के डूबे फुटानी चौक को पार करने में मासूम का पैर फिसल गया. जिसके कारण दीपू सैलाब के साथ बह गया. परिवार वालों के साथ दीपू बाढ़ की तेज धार में बह गया. हालांकि परिवार के अन्य सदस्य सही-सलामत बाहर निकल गए. बताया जाता है कि मासूम अपने पिता के साथ दिल्ली से बिहार स्थित अपने ननिहाल धुरखैली गांव घूमने आया था.
![purnea](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3921966_purnea1.jpg)
NDRF की टीम होगी मुस्तैद
पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने बताया कि लगातार हो रही मौतों को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम सभी चिन्हित जगहों पर लगाई जाएगी. सरकार इन मौतों को लेकर बेहद संजीदा है. सरकार लोगोंं की हर संभव मदद के लिए तैयार है.
![purnea](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3921966_purnea.jpg)
एक तरफ जहां जिला प्रशासन के बाढ़ से होने वाली मौतों के आंकड़ें 2 से आगे बढ़ने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, दूसरी ओर हकीकत यह है कि जिले में जारी सैलाब का सितम रोजाना कई जिंदगियों को निगलने पर आमादा है.