ETV Bharat / state

पूर्णियां: सैलाब में बह गई दो जिंदगियां, पुलिसकर्मी और मासूम की डूबने से हुई मौत - पूर्णिया विधायक विजय खेमका

विधायक विजय खेमका ने बताया कि लगातार हो रही मौतों को देखते हुए NDRF की टीम सभी चिन्हित स्थानों पर लगाई जाएगी. सरकार इन मौतों को लेकर बेहद संजीदा है. सरकार लोगों की हर संभव मदद के लिए तैयार है.

बाढ़
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 5:16 PM IST

पूर्णिया: जिले में बाढ़ का सितम जारी है. मंगलवार को जिलें में सैलाब ने दो लोगों को मौत के आगोश में पहुंचा दिया. दोनों मामले जिले के अलग-अलग प्रखण्डों का है. मृतकों में शामिल एक युवक जहां पुलिसकर्मी है, वहीं दूसरा एक मासूम बच्चा है.

मृत जवान के रिश्तेदार गौरव कुमार यादव ने बताया कि मृतक जवान मधेपुरा में सेवा दे रहा था. छुट्टी में वो बनमनखी प्रखण्ड स्थित अपने गांव रसाड़ घाट आया था. अमन कुमार नाम का जवान मंगलवार को बाजार जाने के क्रम में खाई में जा गिरा. इसके बाद स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से जवान के शव को खाई से बाहर निकाला.

परिजन और पुलिस का बयान

9 साल के मासूम की मौत
दूसरे मामले में आमौर प्रखंड के 9 साल के मासूम दीपू को सैलाब ने अपने आगोश में ले लिया. मासूम के पिता संजय ने बताया कि खैरिया पंचायत के डूबे फुटानी चौक को पार करने में मासूम का पैर फिसल गया. जिसके कारण दीपू सैलाब के साथ बह गया. परिवार वालों के साथ दीपू बाढ़ की तेज धार में बह गया. हालांकि परिवार के अन्य सदस्य सही-सलामत बाहर निकल गए. बताया जाता है कि मासूम अपने पिता के साथ दिल्ली से बिहार स्थित अपने ननिहाल धुरखैली गांव घूमने आया था.

purnea
लोगों की भीड़

NDRF की टीम होगी मुस्तैद
पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने बताया कि लगातार हो रही मौतों को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम सभी चिन्हित जगहों पर लगाई जाएगी. सरकार इन मौतों को लेकर बेहद संजीदा है. सरकार लोगोंं की हर संभव मदद के लिए तैयार है.

purnea
शव को ढूंढ़ते लोग

एक तरफ जहां जिला प्रशासन के बाढ़ से होने वाली मौतों के आंकड़ें 2 से आगे बढ़ने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, दूसरी ओर हकीकत यह है कि जिले में जारी सैलाब का सितम रोजाना कई जिंदगियों को निगलने पर आमादा है.

पूर्णिया: जिले में बाढ़ का सितम जारी है. मंगलवार को जिलें में सैलाब ने दो लोगों को मौत के आगोश में पहुंचा दिया. दोनों मामले जिले के अलग-अलग प्रखण्डों का है. मृतकों में शामिल एक युवक जहां पुलिसकर्मी है, वहीं दूसरा एक मासूम बच्चा है.

मृत जवान के रिश्तेदार गौरव कुमार यादव ने बताया कि मृतक जवान मधेपुरा में सेवा दे रहा था. छुट्टी में वो बनमनखी प्रखण्ड स्थित अपने गांव रसाड़ घाट आया था. अमन कुमार नाम का जवान मंगलवार को बाजार जाने के क्रम में खाई में जा गिरा. इसके बाद स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से जवान के शव को खाई से बाहर निकाला.

परिजन और पुलिस का बयान

9 साल के मासूम की मौत
दूसरे मामले में आमौर प्रखंड के 9 साल के मासूम दीपू को सैलाब ने अपने आगोश में ले लिया. मासूम के पिता संजय ने बताया कि खैरिया पंचायत के डूबे फुटानी चौक को पार करने में मासूम का पैर फिसल गया. जिसके कारण दीपू सैलाब के साथ बह गया. परिवार वालों के साथ दीपू बाढ़ की तेज धार में बह गया. हालांकि परिवार के अन्य सदस्य सही-सलामत बाहर निकल गए. बताया जाता है कि मासूम अपने पिता के साथ दिल्ली से बिहार स्थित अपने ननिहाल धुरखैली गांव घूमने आया था.

purnea
लोगों की भीड़

NDRF की टीम होगी मुस्तैद
पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने बताया कि लगातार हो रही मौतों को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम सभी चिन्हित जगहों पर लगाई जाएगी. सरकार इन मौतों को लेकर बेहद संजीदा है. सरकार लोगोंं की हर संभव मदद के लिए तैयार है.

purnea
शव को ढूंढ़ते लोग

एक तरफ जहां जिला प्रशासन के बाढ़ से होने वाली मौतों के आंकड़ें 2 से आगे बढ़ने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, दूसरी ओर हकीकत यह है कि जिले में जारी सैलाब का सितम रोजाना कई जिंदगियों को निगलने पर आमादा है.

Intro:एक तरफ जहां जिला प्रशासन सैलाब से होने वाली मौतों के आंकड़ें को ले चुप्पी साधे हुए है। वहीं दूसरी ओर आफत मचा रहे सैलाब का रोजाना मासूमों को निगलने का सिलसिला जारी है। सैलाब ने आज फिर दो जिंदगियों को अपनी चपेट में ले लिया। बाढ़ के मझधार में धोखा खाकर जहां एक पुलिसकर्मी अपनी जान गंवा बैठा। वहीं महज 9 साल के एक मासूम की सैलाब में समा जाने से जान चली गयी। इस तरह दो और मौतों के बाद अब तक बाढ़ से मरने वालों का आंकड़ा 20 के करीब पहुंच गया है।


Body:सैलाब का सितम जारी , रोज थम रही सांसें...

एक तरफ जहां जिला प्रशासन के बाढ़ से होने वाली मौतों के आंकड़ें 2 से आगे बढ़ने का नाम नहीं ले रहे वहीं दूसरी ओर हकीकत यह है कि जिले में जारी सैलाब का सितम रोजाना कई जिंदगियों को निगलने पर आमादा है।


एक पुलिसकर्मी तो एक मासूम को निगल गया सैलाब...


आज फिर सैलाब की चपेट में आने से दो लोग मौत के आगोश में समा गए। दोनों मामले जिले के अलग-अलग प्रखण्डों के बताए जा रहे हैं। मृतको में शामिल एक युवक जहां पुलिसकर्मी बताया जा रहा है। वहीं मृतकों से जुड़ा दूसरा मामला एक मासूम की मौत से जुड़ा है।


देखते ही देखते सैलाब में समा गया पुलिस का जवान....


पुलिस के मौसेरे भाई गौरव कु यादव की मानें तो मधेपुरा में पुलिस की सेवा दे रहा पुलिसकर्मी छुटियों के बाद बनमनखी प्रखण्ड स्थित अपने गांव रसाड़ घाट आया था। सैलाब का पानी पार कर किसी काम से बाजार जा रहा था। कि अचानक अमन कुमार नाम का पुलिसकर्मी सैलाब के अंदर बन चुके किसी खाई में जा गिरा। स्थानीय गोताखोरों व ग्रामीणों की घण्टों के मशक्कत के बाद जब पुलिस के जबान को सैलाब से बाहर निकाला गया। तो उसकी लाश ही बाहर आ सकी।


सैलाब ने लील ली मासूम की जिंदगी...


वहीं सैलाब का पानी जिले के आमौर प्रखंड में रहने वाले एक 9 साल के मासूम दीपू के लिए मौत बनकर आई। मासूम के पिता संजय व पुलिसकर्मी बोकारी हरिजन के मुताबिक तब वे
खैरिया पंचायत स्थित सैलाब में डूबे फुटानी चौक को पार कर रहे थे। कि तभी सैलाब के पानी की तेज धार पार करने के क्रम में मासूम का पैर फिसल गया। और देखते ही देखते पिता और परिवार के अन्य सदस्यों का हाथ पकड़े दीपू का साथ घर वालों से छूट गया। परिवार वालों के साथ 9 साल का मासूम दीपू बाढ़ की तेज धार में बह गया। हालांकि पिता समेत परिवार के एक अन्य सदस्य को ग्रामीणों ने कुछ देर की मेहनत के बाद सही सलामत सैलाब की धार से बाहर निकाल लिया। मगर मासूम जब तक पानी से निकाला गया। तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस तरह एक मासूम को सैलाब के सितम ने अपने आगोश में ले लिया।
बताया जाता कि मासूम अपने पिता के साथ दिल्ली से बिहार स्थित अपने पिता के ससुराल धुरखैली गांव घूमने आया था।


कुंभकर्णी नींद में जिला प्रशासन..


शव का पोस्टमार्टम कराने आये पुलिसकर्मियों ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि देखना यह दिलचस्प होगा। कि बाढ़ में जान गंवाने वालों की दो की मौत के आंकड़ें के साथ सोए जिला प्रशासन की कुंभकर्णी ने आखिर कब तक खुलती है।


क्या कहते हैं विधायक..

इस बाबत पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने कहा कि लगातार हो रही मौतों को देखते हुए अब एनडीआरएफ की टीम सभी एफक्टेड स्थलों पर लगाई जाएगी। सरकार इन मौतों को लेकर बेहद संजीदा है। हर संभव मदद को सरकार तैयार है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.