पूर्णिया: लॉकडाउन के दौरान पूर्णिया पुलिस बेवजह घूमने वालों पर सख्ती से निपटती दिखी. पुलिस द्वारा लोगों से पूछने के बाद जब किसी प्रकार का सही उत्तर नहीं मिला तो, पुलिस ने उनके वाहन को जब्त कर उन्हें थाने भेजती दिखी. वहीं स्थानीय प्रशासन द्वारा लोगों से बार-बार आग्रह किया जा रहा है कि बेवजह सड़क पर ना निकलें.
ये भी पढ़ें- शिवहर: लॉकडाउन के दौरान प्रशासन ने चलाया वाहन और मास्क चेकिंग अभियान
लॉकडाउन का नहीं हो रहा पालन
लॉकडाउन का आम जनों पर खास असर नहीं पड़ता दिख रहा है. जिसे लेकर पूर्णिया प्रशासन सख्ती दिखाती नजर आई. वहीं कई लोगों पर लाठियां भी चटकाई. बेवजह घूमने वाले और बाइक से बिना जरूरी काम के निकले लोगों का वाहन भी जब्त कर पुलिस ने थाने भेजी. इस बीमारी को अभी बहुत से लोग हल्के में लेते दिख रहे हैं
ये भी पढ़ें- LOCKDOWN: DM और SP ने लिया शहर का जायजा, 764 वाहनों से वसूला गया 2 लाख 68 हजार रुपए का जुर्माना
नियम नहीं मानने वालों पर होगी सख्ती
इधर, प्रशासन जिंदगी बचाने के लिए अपनी जान-जोखिम में डाल सड़क पर उतर लोगों को घर में रहने की अपील कर रहा है. पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक ने कहा कि जो लोग सरकार की गाइडलाइन का पालन नहीं करेंगे, उनके साथ सख्ती बरती जाएगी. साथ ही साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.