पूर्णिया: नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज ऑनलाइन 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के दौरान 9वीं से 12वीं क्लास के छात्रों से बात करेंगे. कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा, जिसमें करीब1 हजार छात्र शामिल होंगे. इस दौरान पीएम मोदी छात्रों के सवालों का जवाब देंगे, साथ ही उनका मार्गदर्शन करेंगे. वहीं इस चर्चा में पूर्णिया के गढ़बनैली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र, शिक्षक और अभिभावक भी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें- वैशाली जिले की दो महिला मुखिया ने पीएम मोदी से किया सीधा संवाद, पंचायत के विकास को लेकर हुई चर्चा
पीएम मोदी करेंगे पूर्णिया के छात्रों से चर्चा: पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में पूर्णिया जिले के गढ़बनैली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र और शिक्षक भी शामिल होंगे. ऑनलाइन चर्चा के लिए स्कूल में तैयारी की जा रही है. जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य प्रकाश शर्मा और शिक्षक जे के सिंह ने बताया कि इस चर्चा में अभिभावक भी शामिल होंगे. छात्र, शिक्षक और अभिभावक प्रधानमंत्री मोदी से संवाद करेंगे. वहीं शिक्षक जे के सिंह ने बताया कि पिछले 2 साल के कोरोना काल की अवधि में छात्रों की पढ़ाई बाधित हो गई थी. जिससे छात्र काफी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं.
परीक्षा पे चर्चा का 5वां संस्करण: बता दें कि परीक्षा पर चर्चा का ये 5वां संस्करण है, जिसे www.education.gov.in और www.youtube.com-MygovIndia पर भी देखा जा सकता है. इस कार्यक्रम को IIT, IIM जैसे संस्थानों में भी दिखाया जाएगा. वहीं, विदेशों में भारतीय दूतावासों में भी इसका लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. पिछले साल कोरोना की वजह चलते यह कार्यक्रम ऑनलाइन हुआ था.
ये भी पढ़ें- 'आत्मनिर्भर भारत' के सपने को साकार करने में जुटी सीतामढ़ी की रुबीना, लोगों को बना रहीं स्वावलंबी
2018 में परीक्षा पे चर्चा की शुरुआत: परीक्षा पर चर्चा पहली बार 16 फरवरी 2018 को आयोजित की गई थी. उन बच्चों को कार्यक्रम का इंतजार रहता है, जिनकी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा होती है. इस साल भी पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों से जुड़ेंगे. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओ से पिछले 5 सालों से लगातार इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. दरअसल परीक्षा देने वाले सभी छात्रों में पढ़ाई को लेकर तनावपूर्ण माहौल रहता है. ऐसे में पीएम की टिप्स काफी अहम होगी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP