पूर्णियाः भीषण गर्मी से डायरिया और हिट स्टॉक जैसी बीमारियां बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए पूर्णिया सदर अस्पताल पूरी तरह से सतर्क है. वहीं, पूर्णिया सदर अस्पताल में सीमांचल के साथ-साथ बंगाल, नेपाल से भी इलाज के लिए मरीज आ रहे हैं.
गर्मी के कारण बच्चों को दस्त और डी-हाईड्रेशन की बीमारी हो रही है. पूर्णिया स्वास्थ्य विभाग बदलते मौसम में बढ़ रही गर्मी को देखते हुए पूरी सतर्कता बरते हुए है. विभागीय सचिव की चिट्ठी भी आ चुकी है कि अस्पताल में दवा की किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए. पूर्णिया सिविल सर्जन द्वारा जिले से लेकर प्रखंड तक गठित सर्विलांस टीम को सतर्क कर दिया गया है.
सर्जन ने बताया कि बड़ों के साथ-साथ बच्चे भी इस बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं. डायरिया के कारण बच्चों में अत्याधिक डि-हाईड्रेशन होने की सम्भावना बढ़ जाती है. ऐसे में अगर सही से इलाज नहीं किया गया तो लोग परेशानी में पड़ सकते हैं. पूर्णिया का अभी तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया है. इस तरह की बीमारी होने पर ओआरएस का घोल और जिंक घोल लेना चाहिए.