ETV Bharat / state

सावधान! सड़क जर्जर है: विधायक जी यहां रोज खाते हैं हिचकोले, फिर भी नहीं बदली 'गड्ढे में सड़क' की हालत

नेशनल हाईवे-31 से सटे फटकी चौक से चहट जाने वाली रोड की हालत जर्जर है. काफी कोशिशों के बावजूद इस सड़क की हालत नहीं सुधरी है. लोगों को सिर्फ आश्वासन मिल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

author img

By

Published : Aug 6, 2021, 1:10 PM IST

Dilapidated Road
Dilapidated Road

पूर्णिया: बायसी थाना (Biasi Police Station) क्षेत्र के नेशनल हाईवे-31 से सटे फटकी चौक (Phatki Chowk) से चहट जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क की हालात काफी जर्जर (Dilapidated Road) है. यहां राहगीर जान जोखिम में डालकर आवागमन को मजबूर हैं. सड़क पर जगह-जगह बने गहरे गड्ढे आए दिन हादसे को दावत दे रहे हैं. इस जानलेवा गड्ढों की वजह से फटकी चौक से चहट का सफर कई घंटों में पूरा करने को लोग मजबूर हैं. वहीं, इस सड़क से विधायक भी अछूते नहीं है.

यह भी पढ़ें - मसौढ़ी में सड़क में गड्ढे या गड्ढे में सड़क, लोगों को मिल रहा सिर्फ आश्वासन

ग्रामीणों ने इससे निजात पाने के लिए कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लिखित शिकायत भी की है. बावजूद इसके इस बदहाल सड़क का अब तक कायाकल्प नहीं हो पाया. बताते चलें कि बायसी प्रखंड (Biasi Block) के बायसी थाना क्षेत्र के फटकी चौक से चाहट जाने वाली सड़क की लंबाई कुल 7 किलोमीटर है. सड़क की जर्जर हालत की वजह से यह 7 किलोमीटर की दूरी कई घंटों में लोगों द्वारा पूरा की जाती है.

देखें वीडियो

इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे मौत को दावत दे रहे हैं. सड़क पर एक फीट से ज्यादा बड़े गड्ढे बने हुए हैं. जिसमें ट्रक, ट्रैक्टर जैसे बड़े वाहन तो किसी तरह निकल जाते हैं, लेकिन छोटे वाहन जैसे मोटरसाइकिल, ऑटो या दूसरी अन्य गाड़ियां फंस जाती है. वहीं, बारिश में तो इस रास्ते पर गाड़ी चलाना सिर पर कफन बांध सफर करने जैसा होता है. क्योंकि बड़े-बड़े गड्ढे बारिश के पानी से भर जाते हैं. जिससे वाहन चालक को यह पता करना बेहद मुश्किल हो जाता है कि पानी भरे गड्ढे आखिर कितने गहरे हैं. इस बदहाल सड़क पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. वहीं जर्जर संड़कों का असर गाड़ियों पर भी पड़ता है. बोल्व टूटना, बेयरिंग और टायर खराब होना तो आम बात है.

स्थानीय वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष मंजर आलम ने बताया कि दो-तीन वर्षों से इस सड़क का की स्थिति नारकीय है. सड़क की मरम्मती को लेकर काफी प्रयास किया है लेकिन प्रशासन द्वारा नहीं सूना जा रहा है. जर्जर सड़क के कारण मरिजों को काफी ज्यादा परेशानियों के सामना करना पड़ता है. वहीं, चंद मिनटों की दूरी तय करने के लिए घंटों लग जाते हैं.

बता दें कि बायसी विधायक सैयद रुकमुद्दीन प्रतिदिन इसी सड़क से होकर आते-जाते हैं. वहीं, इस जर्जर सड़क से वे स्वंय गुजरते हुए रूबरू भी होते है. सड़क की दयनीय स्थिति के बारे में बायसी विधायक ने बताया कि सड़क मरम्मती का काम सेंक्शन हो चुका है, बरसात बाद काम शुरू कर दिया जाएगा. जल्द ही ग्रामीणों को इस सड़क से होने वाले मुसीबतों से निजात मिल जायेगी.

यह भी पढ़ें - बेगूसराय: जर्जर सड़क पर पौधारोपण कर AISF का विरोध प्रदर्शन, सड़क निर्माण करने की मांग

पूर्णिया: बायसी थाना (Biasi Police Station) क्षेत्र के नेशनल हाईवे-31 से सटे फटकी चौक (Phatki Chowk) से चहट जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क की हालात काफी जर्जर (Dilapidated Road) है. यहां राहगीर जान जोखिम में डालकर आवागमन को मजबूर हैं. सड़क पर जगह-जगह बने गहरे गड्ढे आए दिन हादसे को दावत दे रहे हैं. इस जानलेवा गड्ढों की वजह से फटकी चौक से चहट का सफर कई घंटों में पूरा करने को लोग मजबूर हैं. वहीं, इस सड़क से विधायक भी अछूते नहीं है.

यह भी पढ़ें - मसौढ़ी में सड़क में गड्ढे या गड्ढे में सड़क, लोगों को मिल रहा सिर्फ आश्वासन

ग्रामीणों ने इससे निजात पाने के लिए कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लिखित शिकायत भी की है. बावजूद इसके इस बदहाल सड़क का अब तक कायाकल्प नहीं हो पाया. बताते चलें कि बायसी प्रखंड (Biasi Block) के बायसी थाना क्षेत्र के फटकी चौक से चाहट जाने वाली सड़क की लंबाई कुल 7 किलोमीटर है. सड़क की जर्जर हालत की वजह से यह 7 किलोमीटर की दूरी कई घंटों में लोगों द्वारा पूरा की जाती है.

देखें वीडियो

इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे मौत को दावत दे रहे हैं. सड़क पर एक फीट से ज्यादा बड़े गड्ढे बने हुए हैं. जिसमें ट्रक, ट्रैक्टर जैसे बड़े वाहन तो किसी तरह निकल जाते हैं, लेकिन छोटे वाहन जैसे मोटरसाइकिल, ऑटो या दूसरी अन्य गाड़ियां फंस जाती है. वहीं, बारिश में तो इस रास्ते पर गाड़ी चलाना सिर पर कफन बांध सफर करने जैसा होता है. क्योंकि बड़े-बड़े गड्ढे बारिश के पानी से भर जाते हैं. जिससे वाहन चालक को यह पता करना बेहद मुश्किल हो जाता है कि पानी भरे गड्ढे आखिर कितने गहरे हैं. इस बदहाल सड़क पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. वहीं जर्जर संड़कों का असर गाड़ियों पर भी पड़ता है. बोल्व टूटना, बेयरिंग और टायर खराब होना तो आम बात है.

स्थानीय वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष मंजर आलम ने बताया कि दो-तीन वर्षों से इस सड़क का की स्थिति नारकीय है. सड़क की मरम्मती को लेकर काफी प्रयास किया है लेकिन प्रशासन द्वारा नहीं सूना जा रहा है. जर्जर सड़क के कारण मरिजों को काफी ज्यादा परेशानियों के सामना करना पड़ता है. वहीं, चंद मिनटों की दूरी तय करने के लिए घंटों लग जाते हैं.

बता दें कि बायसी विधायक सैयद रुकमुद्दीन प्रतिदिन इसी सड़क से होकर आते-जाते हैं. वहीं, इस जर्जर सड़क से वे स्वंय गुजरते हुए रूबरू भी होते है. सड़क की दयनीय स्थिति के बारे में बायसी विधायक ने बताया कि सड़क मरम्मती का काम सेंक्शन हो चुका है, बरसात बाद काम शुरू कर दिया जाएगा. जल्द ही ग्रामीणों को इस सड़क से होने वाले मुसीबतों से निजात मिल जायेगी.

यह भी पढ़ें - बेगूसराय: जर्जर सड़क पर पौधारोपण कर AISF का विरोध प्रदर्शन, सड़क निर्माण करने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.