ETV Bharat / state

पूर्णिया: ट्रेनों के ठहराव को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, घंटों बाधित रही रेल सेवा - जानकीनगर रेलवे स्टेशन

जानकीनगर नगर रेलवे (Jankinagar Railway Station) पर एक्सप्रेस ट्रेनों के टहराव को लेकर स्थानीय लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान तकरीबन 3 घंटे तक ट्रेन सेवा बाधित रही. लोगों ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की धमकी भी दी है..

ट्रेनों के ठहराव को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
ट्रेनों के ठहराव को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 1:39 PM IST

पूर्णियाः जानकीनगर में एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव और ट्रेन की संख्या बढ़ाने की मांग (People Demand For Train Stoppage At Jankinagar Station) को लेकर हजारों लोगों ने मंगलवार को रेलवे ट्रैक जाम कर दिया. इस चक्का जाम में न सिर्फ ग्रामीण पुरुष बल्कि महिलाएं भी मौजूद रहीं. इस दौरान नाराज ग्रामीणों (Villagers Protest In Purnea) ने अपनी मांग के समर्थन में घंटों प्रदर्शन किया. साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारे लगाए.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान महिला यात्री का पैर फिसला, रेल पुलिस ने बचाई जान

ट्रेन के ठहराव की मांगः ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर किए गए प्रदर्शन के कारण तकरीबन 3 घंटे तक ट्रेन सेवा बाधित रही. स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां जब 2008 में बाढ़ आई थी तो उससे पहले जितनी भी ट्रेनें उधर से चलती थी सभी का ठहराव जानकीनगर स्टेशन पर था. लेकिन अब जब बाढ़ के बाद 2016 से ट्रेन चलना शुरु हुई है, तब से जानकीनगर स्टेशन पर किसी भी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं हो रहा है. जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर से रवाना हुई आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन, दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों के होंगे दर्शन

चरणबद्ध आंदोलन की धमकीः लोगों ने कहा कि यहां पैसेंजर ट्रेनों की संख्या भी बहुत कम है. लोगों ने इसके लिए डीआरएम समेत पूर्णिया के सांसद और कई बड़े अधिकारियों को पहले भी आवेदन दिया था. डीआरएम ने आश्वासन भी दिया. इसके बावजूद आज तक ना तो ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई ना ही एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव जानकीनगर स्टेशन पर किया गया. स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर उनकी ये मांगे नहीं मानी गई, तो वे लोग आगे चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पूर्णियाः जानकीनगर में एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव और ट्रेन की संख्या बढ़ाने की मांग (People Demand For Train Stoppage At Jankinagar Station) को लेकर हजारों लोगों ने मंगलवार को रेलवे ट्रैक जाम कर दिया. इस चक्का जाम में न सिर्फ ग्रामीण पुरुष बल्कि महिलाएं भी मौजूद रहीं. इस दौरान नाराज ग्रामीणों (Villagers Protest In Purnea) ने अपनी मांग के समर्थन में घंटों प्रदर्शन किया. साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारे लगाए.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान महिला यात्री का पैर फिसला, रेल पुलिस ने बचाई जान

ट्रेन के ठहराव की मांगः ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर किए गए प्रदर्शन के कारण तकरीबन 3 घंटे तक ट्रेन सेवा बाधित रही. स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां जब 2008 में बाढ़ आई थी तो उससे पहले जितनी भी ट्रेनें उधर से चलती थी सभी का ठहराव जानकीनगर स्टेशन पर था. लेकिन अब जब बाढ़ के बाद 2016 से ट्रेन चलना शुरु हुई है, तब से जानकीनगर स्टेशन पर किसी भी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं हो रहा है. जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर से रवाना हुई आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन, दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों के होंगे दर्शन

चरणबद्ध आंदोलन की धमकीः लोगों ने कहा कि यहां पैसेंजर ट्रेनों की संख्या भी बहुत कम है. लोगों ने इसके लिए डीआरएम समेत पूर्णिया के सांसद और कई बड़े अधिकारियों को पहले भी आवेदन दिया था. डीआरएम ने आश्वासन भी दिया. इसके बावजूद आज तक ना तो ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई ना ही एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव जानकीनगर स्टेशन पर किया गया. स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर उनकी ये मांगे नहीं मानी गई, तो वे लोग आगे चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.