पूर्णिया: कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच रविवार को रक्षाबंधन का त्योहार काफी फीका रहा. जहां आज राखी का त्योहार पूरे देश मे मनाया जा रहा है. वहीं जिले में बहनों ने कुछ अलग तरीके से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. सभी ने सरकार और प्रशासन के दिए गए गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए इस त्योहार को मनाया.
जारी लॉकडाउन के बीच जिले की बहनों ने गाइडलाइन का पालन करते हुए घर में ही मौजूद कलावा और मुकुंद दाने का प्रयोग कर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. हर साल जहां थाली में रंग बिरंगी राखियां देखने को मिलती थी, वहीं इस साल परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए बहनों ने भाइयों की कलाई पर कलावा बांधा और मिठाई के जगह घर में मौजूद मुकुंद दाने से भाईयों का मुंह मीठा करवाया.
तोहफे में दिया मास्क और सेनेटाइजर
वहीं भाईयों ने भी हर साल की भांति इस साल बहनों को तोहफा तो दिया मगर इस बार कुछ अनोखा था. सेनेटाइजर और मास्क तोहफे में देकर भाइयो ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया. कोरोना संक्रमण को देखते हुए मास्क लगाकर और सेनेटाइजर का उपयोग कर राखी बांधी गयी. वहीं सभी ने वोकल फॉर लोकल को ध्यान में रखते हुए चाईनीज राखियों का बहिष्कार किया.