पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में मोबाइल छिनकर भाग रहे झपटमार (Jhaptmar) को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. झपटमार गैंग (Jhaptmar Gang) के तीन अन्य चोर मौके से फरार हो गए. लोगों ने मोबाइल चोर (Mobile Thief) को दमभर पीटा फिर पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़िता की ओर से केहाट थाने (Kehat Police Station) में मामला दर्ज करा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया: दोस्तों ने ही उतारा था हर्ष को मौत के घाट, पिस्टल निकाल सीने में दाग दी थी गोली
दरअसल, शहर के केहाट थाना क्षेत्र के गांधीनगर रंगभूमि रोड में मोबाइल छिनतई कर भाग रहे चोर को, लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. ये देख गैंग के तीन अन्य झपटमार चोर मौके से फरार हो गए. पब्लिक के हत्थे चढ़े झपटमार चोर की पहचान होसिंग बोर्ड निवासी मो. रिजवान के रूप में हुई है. वहीं पीड़ित लड़की सुपौल जिले के छातापुर निवासी बताई जा रही है.
जिसकी पहचान रमेश यादव की बेटी पूनम कुमारी के रूप में हुई है. पूनम शहर के मधुबनी इलाके में रहकर पढ़ाई करती है. घटना के बारे बताया जा रहा है कि गुरुवार को पूनम कोचिंग से पढ़ाई कर मधुबनी स्थित, अपने कमरे पर लौट रही थी. इसी दौरान गांधीनगर रंगभूमि रोड के समीप झपटमार चोर, राह चलती युवती से मोबाइल छिनतई कर भागने लगा.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया के रुपौली ब्लॉक के लोग हैं बेघर, नीतीश कुमार का आश्वासन भी नहीं आ रहा काम
मोबाइल छिनतई कर भागने के क्रम में स्थानीय लोग जुट गए. लोगों ने चोर को खदेड़कर फोर्ड कंपनी चौक के पास पकड़ लिया. भीड़तंत्र की पिटाई के बाद लोगों ने चोर को केहाट थाना पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पीड़िता के आवेदन पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. केहाट थाना पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा एक युवक को पकड़कर उन्हें सौंपा गया है. मामलें को लेकर जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया के युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जर्मनी में डूबने से मौत
बताते चलें कि गया में अपराधिक घटनाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है. कुछ दिन पहले ही जिले (Purnia) में एक युवक ने कुदाल से काटकर अपनी सगी बहन और भतीजे की हत्या कर दी. उसे रोकने की कोशिश में परिवार और गांव के कई लोग घायल हो गए. घटना सरसी थाना (Sarsi Police Station) क्षेत्र के कचहरी बलुआ गांव की है.
हत्या करने वाला युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. परिजन उसका इलाज करा रहे थे. मृतकों की पहचान 18 साल की सुनीता हासदा और 10 साल के विनोद सोरेन के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- किसी और का साजन बनने जा रहा था प्रेमी, रात 9 बजे अकेले में मिली और सुबह में बन गई पत्नी
ये भी पढ़ें- पूर्णिया में 'बाइकर्स गैंग' ने व्यापारी से लूटे 21 लाख रुपए, छापेमारी जारी