पूर्णिया: देशभर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के कहर से पूरा देश दहशत की स्थिति में है. वहीं, इसके उलट सदर अस्पताल कोरोना को लेकर काफी लचीला रूख अपनाते हुए नजर आ रहा है. आलम यह है कि सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड तो बना दिया गया है, लेकिन अस्पताल परिसर में इलाज करा रहे मरीजों को मास्क तक की सुविधा भी नहीं उपलब्ध कराई गई है. हालांकि अस्पताल कर्मचारी मास्क लगाकर मरीजों का इलाज करते नजर आ रहे हैं.
मरीजों ने लगाया आरोप
सदर अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों की मानें तो कोरोना वायरस की वजह से लोग असमंजस की स्थिति में हैं. सरकार की ओर से भीड़-भाड़ वाली जगहों को बंद करवा दिया गया है. जिले के सदर अस्पताल में जहां बड़ी संख्या में मरीज और उनके परिजनों की भीड़ लगी रहती है. उस पर कोई ध्यान देने वाला नहीं है. मरीजों के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल प्रबंधन की तरफ से मास्क की व्यवस्था नहीं है.
कोरोना का कहर
मामले में सिविल सर्जन मधुसूदन प्रसाद बताते हैं कि मास्क वैसे मरीजों के लिए बेहद जरूरी है जो कोरोना जैसे बीमारी से ग्रसित है. हालांकि, अस्पताल कर्मचारियों को मास्क लगाने का आदेश दिया गया है. गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस के नए मामले ओडिशा, महाराष्ट्र और उत्तराखंड से सामने आए हैं.