ETV Bharat / state

पूर्णिया: कोरोना के खतरे के बावजूद सदर अस्पताल में नहीं मिल रहा मास्क - masks

कोरोना वायरस की वजह से तमाम जगहों पर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. वहीं, मास्क और सेनिटाइजर की मांग काफी बढ़ गई है. लेकिन यहां सदर अस्पताल में मरीजों के लिए मुश्किल ये है कि उन्हें मास्क नहीं मिल पा रही है. इनकी शिकायत है कि इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

पूर्णिया
पूर्णिया
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 5:39 PM IST

पूर्णिया: देशभर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के कहर से पूरा देश दहशत की स्थिति में है. वहीं, इसके उलट सदर अस्पताल कोरोना को लेकर काफी लचीला रूख अपनाते हुए नजर आ रहा है. आलम यह है कि सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड तो बना दिया गया है, लेकिन अस्पताल परिसर में इलाज करा रहे मरीजों को मास्क तक की सुविधा भी नहीं उपलब्ध कराई गई है. हालांकि अस्पताल कर्मचारी मास्क लगाकर मरीजों का इलाज करते नजर आ रहे हैं.

पूर्णिया
मास्क के इंतजार में मरीज

मरीजों ने लगाया आरोप
सदर अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों की मानें तो कोरोना वायरस की वजह से लोग असमंजस की स्थिति में हैं. सरकार की ओर से भीड़-भाड़ वाली जगहों को बंद करवा दिया गया है. जिले के सदर अस्पताल में जहां बड़ी संख्या में मरीज और उनके परिजनों की भीड़ लगी रहती है. उस पर कोई ध्यान देने वाला नहीं है. मरीजों के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल प्रबंधन की तरफ से मास्क की व्यवस्था नहीं है.

पूर्णिया
मास्क लगाए अस्पताल कर्मी

कोरोना का कहर
मामले में सिविल सर्जन मधुसूदन प्रसाद बताते हैं कि मास्क वैसे मरीजों के लिए बेहद जरूरी है जो कोरोना जैसे बीमारी से ग्रसित है. हालांकि, अस्पताल कर्मचारियों को मास्क लगाने का आदेश दिया गया है. गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस के नए मामले ओडिशा, महाराष्ट्र और उत्तराखंड से सामने आए हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पूर्णिया: देशभर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के कहर से पूरा देश दहशत की स्थिति में है. वहीं, इसके उलट सदर अस्पताल कोरोना को लेकर काफी लचीला रूख अपनाते हुए नजर आ रहा है. आलम यह है कि सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड तो बना दिया गया है, लेकिन अस्पताल परिसर में इलाज करा रहे मरीजों को मास्क तक की सुविधा भी नहीं उपलब्ध कराई गई है. हालांकि अस्पताल कर्मचारी मास्क लगाकर मरीजों का इलाज करते नजर आ रहे हैं.

पूर्णिया
मास्क के इंतजार में मरीज

मरीजों ने लगाया आरोप
सदर अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों की मानें तो कोरोना वायरस की वजह से लोग असमंजस की स्थिति में हैं. सरकार की ओर से भीड़-भाड़ वाली जगहों को बंद करवा दिया गया है. जिले के सदर अस्पताल में जहां बड़ी संख्या में मरीज और उनके परिजनों की भीड़ लगी रहती है. उस पर कोई ध्यान देने वाला नहीं है. मरीजों के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल प्रबंधन की तरफ से मास्क की व्यवस्था नहीं है.

पूर्णिया
मास्क लगाए अस्पताल कर्मी

कोरोना का कहर
मामले में सिविल सर्जन मधुसूदन प्रसाद बताते हैं कि मास्क वैसे मरीजों के लिए बेहद जरूरी है जो कोरोना जैसे बीमारी से ग्रसित है. हालांकि, अस्पताल कर्मचारियों को मास्क लगाने का आदेश दिया गया है. गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस के नए मामले ओडिशा, महाराष्ट्र और उत्तराखंड से सामने आए हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.