पूर्णिया: जिले के पुलिस लाइन में प्रशिक्षु सिपाहियों के पारण परेड समारोह का आयोजन किया गया. जहां प्रशिक्षण पूरा करने वाले सभी 212 सिपाहियों को आईजी विनोद कुमार ने अपने पद और गरिमा की शपथ दिलाई. आईजी विनोद कुमार और एसपी विशाल शर्मा ने इन सिपाहियों को जनता की सेवा के लिए समर्पित रहने के गुरु मंत्र दिए.
पुलिस केंद्र में था आयोजन
समारोह का आयोजन पुलिस लाइन रोड स्थित बुनियादी प्रशिक्षण सह पुलिस केंद्र पूर्णिया में किया गया था. जिसका उद्देश्य प्रशिक्षण टर्म को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले सिपाहियों को उनके पद की जिम्मेदारी सौंपनी थी. लिहाजा इस खास मौके को देखते हुए समूचा केंद्र दुल्हन की तरह सजा नजर आया. प्रशिक्षु सिपाहियों ने पद की गरिमा की शपथ ली.
परेड से हुई कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत प्रशिक्षु सिपाहियों के शानदार परेड और आईजी विनोद कुमार के फ्लैग मार्च के साथ हुई. जहां तिरंगा और पुलिस प्रतीक चिन्ह के लहराते झंडे के बीच कंधे पर शस्त्र की शान संभालते युवा सिपाहियों के कदमताल का अद्धभुत नजारा दिखाई दिया. लिहाजा परेड की करतल ध्वनि और सिपाहियों के अनुशासन पर जिस किसी की भी नजर गई, वह वहीं ठहरी और थमी रह गई. इन सब के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईजी विनोद कुमार ने प्रशिक्षण अवधि को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले कुल 5 जिले के 212 प्रशिक्षु सिपाहियों को उनके पद की गरिमा बनाए रखने की शपथ दिलाई.
वहीं, पुलिस कप्तान विशाल शर्मा, डीएम राहुल कुमार और आईजी विनोद कुमार ने बारी-बारी से प्रशिक्षु सिपाहियों को निष्पक्षता और दृढ़ता से जनता की सेवा करने के गुरु मंत्र दिए.
5 जिले के 212 पुलिसकर्मियों ने पूरा किया प्रशिक्षण
इस बाबत पूर्णिया प्रमंडल के आईजी विनोद कुमार ने कहा कि पारण परेड कार्यक्रम के आयोजन का मकसद सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने वाले प्रशिक्षु सिपाहियों को पद की गरिमा की शपथ दिलाकर पद की वास्तविक जिम्मेदारी इनके कंधे पर सौंपना था. जहां पूर्णिया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, सुपौल व किशनगंज जिले के 212 प्रशिक्षु सिपाहियों को उनके गृह जिले में पद की जिम्मेदारी दी गई है.
एसपी विशाल शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षु सिपाहियों को इस प्रशिक्षण केंद्र में कई तरह की कड़ी ट्रीनिंग दी गई है. लिहाजा ये सिपाही अपने कर्म क्षेत्र में बेहतर करेंगे हमें पूरा भरोसा है.