पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में अपने आवास पर पप्पू यादव कांग्रेस पार्टी की तारीफ करते थकते नहीं दिख रहे हैं. इसकी बड़ी वजह उनकी पत्नी रंजीत रंजन (Pappu Yadav Wife Ranjeet Ranjan) को कांग्रेस पार्टी के द्वारा राज्यसभा का उम्मीदवार बनाना है. पप्पू यादव ने अभी इशारा किया कि वह अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्णय ले सकते हैं कि जन अधिकार पार्टी कांग्रेस में विलय कर सकती है.
ये भी पढ़ें- पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन जाएंगी राज्यसभा, कांग्रेस ने बनाया उम्मीदवार
पप्पू यादव ने बांधे तारीफों के पुल: कांग्रेस पार्टी के द्वारा अपनी पत्नी रंजीत रंजन को राज्यसभा के उम्मीदवार बनाने के बाद पप्पू यादव ने कांग्रेस की बढ़ाई करते हुए कहा कि कांग्रेस ने दलित और पिछड़े पर ध्यान देते हुए उनकी पत्नी रंजीत रंजन को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस के विश्वास पर वह खरे उतरेंगे. वहीं, पप्पू यादव से पूछे जाने पर कि आने वाले दिनों में जन अधिकार पार्टी कांग्रेस पार्टी में मिल तो नहीं जाएगी, जिस पर पप्पू यादव ने कहा कि वह कार्यकर्ताओं और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ 4 जून को पटना में एक बैठक करने जा रहे हैं, जिसके बाद आगे की रणनीति तैयार होगी. उनके बयान से साफ जाहिर होता है कि आने वाले दिनों में जाप का कांग्रेस में विलय हो सकता है.
''हम अपने कार्यकर्ताओं और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ 4 जून को पटना में एक बैठक करने जा रहे हैं, जिसके बाद आगे की रणनीति तैयार होगी कि 2024 में होने वाले चुनाव में जन अधिकार पार्टी अलग से लड़ाई लड़ेगी या फिर कांग्रेस में विलय होकर कांग्रेस का साथ देगी. यह फैसला सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लेना है. हम उनके फैसले का समर्थन करेंगे.''- पप्पू यादव, अध्यक्ष, जन अधिकार पार्टी
छत्तीसगढ़ से उम्मीदवार बनी रंजीत: बता दें कि जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन राज्यसभा सदस्य बनने जा रही है. कांग्रेस ने उन्हें छत्तीसगढ़ से अपना उम्मीदवार बनाया है. दरअसल अगले महीने होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, इसमें रंजीत रंजन का भी नाम (Ranjeet Ranjan Got Rajya Sabha Ticket) शामिल है. छत्तीसगढ़ से रंजीत रंजन के अलावा कांग्रेस ने राजीव शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP