पूर्णिया: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव के कारण राज्यभर में 15 मई तक लॉकडाउन है. स्वास्थ्य विभाग कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर तत्पर है. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है. लेकिन जिले से एक बुरी खबर सामने आ रही है. यहां पर कोरोना मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन सप्लाई करने वाला ऑक्सीजन प्लांट फेल हो गया है. इसकी जानकारी खुद डीएम राहुल कुमार ने ट्वीट कर दी.
ये भी पढ़ें- बिहार में हद से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर? गर्दनीबाग अस्पताल के कूड़े में फेंका पड़ा है ब्रांड न्यू 36 सिलेंडर
मरंगा स्थित ऑक्सीजन प्लांट फेल होने से निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की भारी किल्लत देखी जा रही है. मरीज और उनके परिजन ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर त्राहिमाम कर रहे हैं.
-
Some of the private hospitals in Purnea are facing oxygen supply issues bcoz our plant has broken down today. We are pulling all our resources (govt hospitals and nearby districts) and ensuring supply. So far oxygen sent to Max7, Fatma and Jivan hospitals. Arranging for others.
— Rahul Kumar (@rahulias6) May 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Some of the private hospitals in Purnea are facing oxygen supply issues bcoz our plant has broken down today. We are pulling all our resources (govt hospitals and nearby districts) and ensuring supply. So far oxygen sent to Max7, Fatma and Jivan hospitals. Arranging for others.
— Rahul Kumar (@rahulias6) May 12, 2021Some of the private hospitals in Purnea are facing oxygen supply issues bcoz our plant has broken down today. We are pulling all our resources (govt hospitals and nearby districts) and ensuring supply. So far oxygen sent to Max7, Fatma and Jivan hospitals. Arranging for others.
— Rahul Kumar (@rahulias6) May 12, 2021
यहां से आसपास के जिलों में ऑक्सीजन सप्लाई
बताया जा रहा है कि मरंगा स्थित ऑक्सीजन प्लांट से पूर्णिया सहित आसपास के जिलों में ऑक्सीजन की सप्लाई की जाती है. यहां पर 24 घंटे में 350 बड़े और छोटे ऑक्सीजन सिलेंडरों को तैयार किया जाता है. इसी प्लांट से इस एरिया के सरकारी और निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही थी.
ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली दुकानों पर लटके ताले
ऑक्सीजन प्लांट के फेल हो जाने से ऑक्सीजन की सप्लाई करने वाली दुकानों पर भी ताला लग गया है. आस्था मंदर रोड़ और लाइन बाजार स्थित ऑक्सीजन सप्लाई शॉप पर ऑक्सीजन की किल्लत के बाद ताले लटके हैं. वहीं, ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर लोग इधर-उधर भटक रहे हैं.