ETV Bharat / state

पूर्णिया: कोरोना की दस्तक के बाद OPD सेवा बंद, सुरक्षा को लेकर स्टाफ का मूक प्रदर्शन - ओपीडी सेवा बंद

बुधवार को कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा किट और सेनेटाइजेशन संबंधित कई दूसरी मांगों को लेकर सभी कर्मियों ने तात्कालिक प्रशासनिक भवन में मूक प्रदर्शन किया.

purnia
purnia
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 8:35 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 10:20 PM IST

पूर्णिया: सदर अस्पताल से एक चिकित्सक समेत 5 कर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ओपीडी सेवा को बंद कर दी गयी है. बुधवार को ओपीडी सेवा के साथ ही सदर अस्पताल कर्मियों के कार्य स्थगन के निर्णय का असर दूसरे स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी साफ दिखाई दिया. वहीं कोरोना वायरस से पुख्ता सुरक्षा को लेकर नाराज कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार करते हुए मूक प्रदर्शन किया.

ओपीडी सेवा बंद
ओपीडी सेवा बंद

अपनी मांगों को लेकर किया मूक प्रदर्शन
कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा किट और सेनेटाइजेशन संबंधित कई दूसरी मांगों को लेकर सभी कर्मियों ने तात्कालिक प्रशासनिक भवन में मूक प्रदर्शन किया. इनमें आशा, एएनएम, फार्मासिस्ट, चतुर्थ और तृतीय वर्ग के कर्मचारी भी शामिल रहें. कर्मियों ने हाथों में तख्तियां थाम कर सेनेटाइजेशन, कोरोना टेस्ट, कोरोना सुरक्षा किट की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

जानकारी देते सदर अस्पताल अधीक्षक इंद्र नारायण झा
जानकारी देते सदर अस्पताल अधीक्षक इंद्र नारायण झा

सुरक्षा उपकरण बहाल किए जाने की मांग
इस दौरान बिहार चिकित्सा कर्मचारी संघ के संयुक्त मंत्री ने कहा कि महिला चिकित्सक समेत कई दूसरे साथी कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद सोमवार को सिविल सर्जन से मुलाकात कर कोरोना से सुरक्षा को लेकर वार्ता की गई है. इसके साथ ही सभी विभागों को सेनेटाइज किए जाने की मांग की गई है. साथ ही कोरोना से बचाव के सभी सुरक्षात्मक उपायों को बहाल करने की मांग की गई है. जब तक उन्हें कोरोना से सुरक्षा के लिए पीपीई किट, सेनेटाइजर, मास्क, ग्लब्स मुहैया नहीं कराया जाता, तब तक कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा.

देखें रिपोर्ट

सुरक्षा को लेकर प्रबंधन चिंतित
वहीं ओपीडी में सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को बंद किए जाने का असर सभी विभागों और स्वास्थ्य सुविधाओं पर साफ तौर पर दिखाई दिया. इस बाबत सदर अस्पताल अधीक्षक इंद्र नारायण झा ने कहा कि हॉस्पिटल में कोरोना इफेक्ट के बाद सभी की सुरक्षा को लेकर प्रबंधन चिंतित है. फिलहाल ओपीडी सेवा के दो आवश्यक सेवाओं को छोड़ सभी सेवाएं बंद रखी गई हैं.

पूर्णिया: सदर अस्पताल से एक चिकित्सक समेत 5 कर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ओपीडी सेवा को बंद कर दी गयी है. बुधवार को ओपीडी सेवा के साथ ही सदर अस्पताल कर्मियों के कार्य स्थगन के निर्णय का असर दूसरे स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी साफ दिखाई दिया. वहीं कोरोना वायरस से पुख्ता सुरक्षा को लेकर नाराज कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार करते हुए मूक प्रदर्शन किया.

ओपीडी सेवा बंद
ओपीडी सेवा बंद

अपनी मांगों को लेकर किया मूक प्रदर्शन
कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा किट और सेनेटाइजेशन संबंधित कई दूसरी मांगों को लेकर सभी कर्मियों ने तात्कालिक प्रशासनिक भवन में मूक प्रदर्शन किया. इनमें आशा, एएनएम, फार्मासिस्ट, चतुर्थ और तृतीय वर्ग के कर्मचारी भी शामिल रहें. कर्मियों ने हाथों में तख्तियां थाम कर सेनेटाइजेशन, कोरोना टेस्ट, कोरोना सुरक्षा किट की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

जानकारी देते सदर अस्पताल अधीक्षक इंद्र नारायण झा
जानकारी देते सदर अस्पताल अधीक्षक इंद्र नारायण झा

सुरक्षा उपकरण बहाल किए जाने की मांग
इस दौरान बिहार चिकित्सा कर्मचारी संघ के संयुक्त मंत्री ने कहा कि महिला चिकित्सक समेत कई दूसरे साथी कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद सोमवार को सिविल सर्जन से मुलाकात कर कोरोना से सुरक्षा को लेकर वार्ता की गई है. इसके साथ ही सभी विभागों को सेनेटाइज किए जाने की मांग की गई है. साथ ही कोरोना से बचाव के सभी सुरक्षात्मक उपायों को बहाल करने की मांग की गई है. जब तक उन्हें कोरोना से सुरक्षा के लिए पीपीई किट, सेनेटाइजर, मास्क, ग्लब्स मुहैया नहीं कराया जाता, तब तक कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा.

देखें रिपोर्ट

सुरक्षा को लेकर प्रबंधन चिंतित
वहीं ओपीडी में सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को बंद किए जाने का असर सभी विभागों और स्वास्थ्य सुविधाओं पर साफ तौर पर दिखाई दिया. इस बाबत सदर अस्पताल अधीक्षक इंद्र नारायण झा ने कहा कि हॉस्पिटल में कोरोना इफेक्ट के बाद सभी की सुरक्षा को लेकर प्रबंधन चिंतित है. फिलहाल ओपीडी सेवा के दो आवश्यक सेवाओं को छोड़ सभी सेवाएं बंद रखी गई हैं.

Last Updated : Jul 10, 2020, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.