ETV Bharat / state

पूर्णिया में ट्रक और ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, दो घायल - Latest News Of Purnea

पूर्णिया में डगरूआ थाना क्षेत्र (Dagarua Police Station) के बरसोनी के समीप ट्रक और ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई, वहीं दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. हादसा हो जाने के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. पढ़ें पूरी खबर

One lady Died
One lady Died
author img

By

Published : May 20, 2022, 12:48 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सड़क दुर्घटना (Road Accident In Purnea) हुई है. जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के बरसोनी के समीप ट्रक और ऑटो की आमने सामने टक्कर में एक महिला की मौत (Lady Died From Truck and auto Collision in purnea) हो गई, वहीं दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. इस हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. ऑटो पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा बाजार से बरसोनी जा रही थी.

ये भी पढ़ें: Road Accident In Bagaha : बगहा में पेड़ से टकराई कार, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती : घटना के बाद मृतक एवं घायल के परिवार वालों को सूचना दी गई. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पाकर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. उसके बाद मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. घायल हुए लोगों को नजदीक के पीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल पूर्णिया में रेफर किया गया है.

बेकाबू ट्रक ने ऑटो में टक्कर मारी: इस टक्कर की जानकारी देते हुए घायल ऑटो चालक प्रेम पासवान ने बताया कि वह अपने गांव पूर्णिया के रौतारा थाना क्षेत्र के खुदना गांव से सवारी को लेकर हरदा गया हुआ था. वहां से एक महिला और एक पुरुष सवारी को ले डगरूआ थाना क्षेत्र के बरसोनी जा रहा था. जैसे ही बरसोनी चौक के समीप पहुंचा तो सड़क पर विपरीत दिशा से आ रही एक बेकाबू ट्रक ने आमने सामने टक्कर मार दी. जिससे ऑटो पर सवार महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में ऑटो चालक और एक सवारी बुरी तरह जख्मी हो गये. दोनों घायलों का इलाज पूर्णिया के सदर अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें: बिहार में रफ्तार का कहर, बगहा और नवादा सड़क हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत

पुलिस जांच में जुटी: पुलिस ने घटनास्थल से उस ट्रक के बारे में जानकारी ली. ट्रक के रजिस्ट्रेशन संख्या के आधार पर थाने में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. ट्रक चालक की शिनाख्त जारी है. ट्रक चालक की गिरफ्तारी करने के बाद उसे जेल भेजा जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सड़क दुर्घटना (Road Accident In Purnea) हुई है. जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के बरसोनी के समीप ट्रक और ऑटो की आमने सामने टक्कर में एक महिला की मौत (Lady Died From Truck and auto Collision in purnea) हो गई, वहीं दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. इस हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. ऑटो पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा बाजार से बरसोनी जा रही थी.

ये भी पढ़ें: Road Accident In Bagaha : बगहा में पेड़ से टकराई कार, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती : घटना के बाद मृतक एवं घायल के परिवार वालों को सूचना दी गई. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पाकर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. उसके बाद मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. घायल हुए लोगों को नजदीक के पीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल पूर्णिया में रेफर किया गया है.

बेकाबू ट्रक ने ऑटो में टक्कर मारी: इस टक्कर की जानकारी देते हुए घायल ऑटो चालक प्रेम पासवान ने बताया कि वह अपने गांव पूर्णिया के रौतारा थाना क्षेत्र के खुदना गांव से सवारी को लेकर हरदा गया हुआ था. वहां से एक महिला और एक पुरुष सवारी को ले डगरूआ थाना क्षेत्र के बरसोनी जा रहा था. जैसे ही बरसोनी चौक के समीप पहुंचा तो सड़क पर विपरीत दिशा से आ रही एक बेकाबू ट्रक ने आमने सामने टक्कर मार दी. जिससे ऑटो पर सवार महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में ऑटो चालक और एक सवारी बुरी तरह जख्मी हो गये. दोनों घायलों का इलाज पूर्णिया के सदर अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें: बिहार में रफ्तार का कहर, बगहा और नवादा सड़क हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत

पुलिस जांच में जुटी: पुलिस ने घटनास्थल से उस ट्रक के बारे में जानकारी ली. ट्रक के रजिस्ट्रेशन संख्या के आधार पर थाने में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. ट्रक चालक की शिनाख्त जारी है. ट्रक चालक की गिरफ्तारी करने के बाद उसे जेल भेजा जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.