पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में तेज रफ्तार ऑटो और बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई, वहीं 9 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. ऑटो पर सवार सभी लोग पूर्णिया से कसबा जा रहे थे, जबकि बाइकसवार अररिया से पूर्णिया की ओर आ रहा था. सभी घायलों का इलाज पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, जहां तीन की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Road Accident : पूर्णिया सड़क हादसे में 4 की मौत, 7 घायल.. अनियंत्रित बस ने यात्रियों से भरी ऑटो में मारी टक्कर
ऑटो और बाइक की टक्कर में युवक की मौत: बताया जाता है कि ऑटो चालक की लापरवाही की वजह से यह घटना घटी है. ऑटो और बाइक की आमने -सामने की इस टक्कर में बाइकसवार युवक की मौत हो गई है जबकि ऑटो पर सवार 9 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. घटना पूर्णिया के कसबा थाना क्षेत्र के नवीन नगर के समीप घटी है, सभी घायलों का इलाज पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, जहां तीन की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
कई लोगों की स्थिति नाजुकः घटना के बाद इलाज कराने आए लोगों की अस्पताल में चीख चिल्लाहट मची हुई थी. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कोहराम मचा था. वहीं इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि फर्स्ट ऐड कर जिनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया जाएगा. फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय मोहम्मद शाहिद ने बताया कि
"ऑटो और बाइक में आमने-सामने की टक्कर हुई है. ऑटो पर सवार लोग बुरी तरह घायल हैं सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. कुछ लोग ज्यादा घायल हैं. ऑटो पूर्णिया से कसबा जा रहा था और बाइक सवार अररिया से पूर्णिया की ओर आ रहा था, तभी ये हादसा हुआ है"- मोहम्मद शाहिद, स्थानीय