पूर्णिया: कोरोना वायरस के खिलाफ पीएम मोदी की ओर से जनता कर्फ्यू का जिले के सभी लोगों ने समर्थन किया. कोरोना वायरस की श्रृंखला को तोड़ने के लिए बुलाए गए जनता कर्फ्यू के दौरान सेवाएं देने वालों के सम्मान में लोग घण्टी, शंख और तालियां बजाते नजर आए. वहीं, इस दौरान सिपाही टोला इलाके से एक अनूठी तस्वीर सामने आई. जहां 90 साल की बुजुर्ग महिला पीएम मोदी के आह्वान पर शंख बजाती नजर आईं.
![corona virus](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pur-01-jantacurfew-pkg-7202251_22032020192353_2203f_1584885233_256.jpg)
घर के दरवाजे और बालकनी से बजाई तालियां
जिले का हर एक तबका शाम 5 बजते ही अपने-अपने घर के दरवाजे और बालकनी में खड़े होकर पूरे समर्पण के साथ सेवाएं देने वाले स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी के सम्मान में अपने हाथों में घंटी, शंख, थाली और तालियां बजाते हुए दिखाई दिए. वहीं, पहली कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे तक हाथों में शंख लिए कोरोना के खिलाफ पीएम मोदी की ओर से की गई अपील को सफल बनाते दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव सैफ की मौत में पटना एम्स ने बरती बड़ी लापरवाही, परिजनों ने बताई पूरी कहानी
पीएम मोदी का कदम सराहनीय
इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए जिले के लोगों ने कहा कि पीएम मोदी का यह आह्वान बिल्कुल सराहनीय है. उन्होंने कहा कि यह तो सिर्फ 1 दिन की बात है. कोरोना वायरस को स्टेज 2 में रोकने के लिए अगर पीएम आगे लॉक डाउन का आह्वान करते हैं, तो हम लोग एकजुट होकर उसे सफल बनाएंगे.