ETV Bharat / state

पूर्णिया से कुख्यात शूटर विनोद यादव गिरफ्तार, 2 देसी कट्टा समेत 40 कारतूस बरामद - पूर्णिया एसपी विशाल शर्मा

गिरफ्तार अपराधी पर जिले के कई थानों में हत्या और लूट के संगीन मामले दर्ज है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अपराधी नें विगत दिनों रघुनवंश नगर थाना क्षेत्र के मोजमपट्टी में तीन लोगों की गोली और बम मारकर हत्या कर दी गई थी.

कुख्यात शार्प शूटर गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 12:49 PM IST

पूर्णिया: जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस नें सीमांचल के कुख्यात और क्षेत्र के शार्प शूटर अपराधी विनोद यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से 2 देसी कट्टा,1 मोबाइल, 30 हजार रुपये और 40 कारतूस बरामद किए है.

कुख्यात बुच्चन यादव का 'राईट हैंड' है गिरफ्तार अपराधी
गिरफ्तार अपराधी क्षेत्र के कुख्यात बुच्चन यादव गैंग का राईट हैंड बताया जाता है. गिरफ्तार विनोद यादव पर जिले के कई थानों में हत्या, लूट समेत कई संगीन मामले दर्ज है. विनोद को पुलिस ने जिले के लक्ष्मीपुर गांव से गिरफ्तार किया.

विशाल शर्मा, पूर्णिया एसपी
विशाल शर्मा, पूर्णिया एसपी

पुलिस कर रही पुछताछ- एसपी
इस मामले पर पूर्णिया एसपी विशाल शर्मा का कहना है कि पुलिस को गिरफ्तार अपराधी के बारे में कुछ गुप्त इनपुट मिले थे. मामले की पुष्टी होने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में एक टीम का गठन कर सूचित जगह की नाकेबंदी कर कुख्यात शार्प शूटर को गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया की गिरफ्तार अपराधी पर जिले के कई थानों में हत्या और लूट के संगीन मामले दर्ज है. उन्होंने कहा कि विगत दिनों रघुनवंश नगर थाना क्षेत्र के मोजमपट्टी में तीन लोगों की गोली और बम मार हत्या कर दी गई थी. इस मामले में विनोद का प्रमुख हाथ था. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधी से गहनता से पुछताछ कर रही है.

पेश है एक रिपोर्ट

पहले से जेल में बंद है गिरोह का सरगना
गौरतलब है कि पूर्णिया के कुख्यात बुच्चन यादव पहले से ही जेल में बंद है. बुच्चन यादव के जेल में जाने के बाद से क्षेत्र में कुछ दिनों से शांती थी. लेकिन बुच्चन यादव के राइट हैंड माने जाने वाले विनोद यादन ने विगत कुछ दिनों से गैंग को फिर से खड़ा करने में जुगत में था. बहरहाल पुलिस इस गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता मान रही है.

पूर्णिया: जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस नें सीमांचल के कुख्यात और क्षेत्र के शार्प शूटर अपराधी विनोद यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से 2 देसी कट्टा,1 मोबाइल, 30 हजार रुपये और 40 कारतूस बरामद किए है.

कुख्यात बुच्चन यादव का 'राईट हैंड' है गिरफ्तार अपराधी
गिरफ्तार अपराधी क्षेत्र के कुख्यात बुच्चन यादव गैंग का राईट हैंड बताया जाता है. गिरफ्तार विनोद यादव पर जिले के कई थानों में हत्या, लूट समेत कई संगीन मामले दर्ज है. विनोद को पुलिस ने जिले के लक्ष्मीपुर गांव से गिरफ्तार किया.

विशाल शर्मा, पूर्णिया एसपी
विशाल शर्मा, पूर्णिया एसपी

पुलिस कर रही पुछताछ- एसपी
इस मामले पर पूर्णिया एसपी विशाल शर्मा का कहना है कि पुलिस को गिरफ्तार अपराधी के बारे में कुछ गुप्त इनपुट मिले थे. मामले की पुष्टी होने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में एक टीम का गठन कर सूचित जगह की नाकेबंदी कर कुख्यात शार्प शूटर को गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया की गिरफ्तार अपराधी पर जिले के कई थानों में हत्या और लूट के संगीन मामले दर्ज है. उन्होंने कहा कि विगत दिनों रघुनवंश नगर थाना क्षेत्र के मोजमपट्टी में तीन लोगों की गोली और बम मार हत्या कर दी गई थी. इस मामले में विनोद का प्रमुख हाथ था. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधी से गहनता से पुछताछ कर रही है.

पेश है एक रिपोर्ट

पहले से जेल में बंद है गिरोह का सरगना
गौरतलब है कि पूर्णिया के कुख्यात बुच्चन यादव पहले से ही जेल में बंद है. बुच्चन यादव के जेल में जाने के बाद से क्षेत्र में कुछ दिनों से शांती थी. लेकिन बुच्चन यादव के राइट हैंड माने जाने वाले विनोद यादन ने विगत कुछ दिनों से गैंग को फिर से खड़ा करने में जुगत में था. बहरहाल पुलिस इस गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता मान रही है.

Intro:ANCHOR----पुर्णिया पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब सीमांचल का कुख्य्यात बुच्छन यादव का राईट हैंड माना जाने वाला विनोद की गिरफ्तार किया गया । उसके पास से दो बंदूक और 40 जिंदा कसरतू बीबी बरामद किया गया है ।


Body:VO--पुलिस के गिरफ्त में आया यह शख्स विनोद यादव है । जो सीमांचल में कई बड़ी घटना को अंजाम दे चुका है । विनोद पर तीन हत्या का भी मामला दर्ज है जो पिछले दिनों रघुबंस नगर थाना के मोजमपटी में लगे मेले में तीन लोगों की गोली और बम मार हत्या कर दी गई थी । जिस हत्या का नामजद आरोपी विनोद है । पल6 को गुत्त सूचना मिली कि विनोद अपने रिश्तेदार से मिलने लक्ष्मी पुर गांव आया हुआ है । पुलिस ने गांव की नाकाबंदी कर विनोद को गिरफ्तार कर ली । गिरफ्तार विनोद के पास से दो बन्दूज5 , 40 जिंदा कारतूस , एक मोबाइल और लगभग 30 हजार रुपये नगद बरामद किया गया है । पुर्णिया के सीमांचल थानों में विनोद के नाम कई बडे बडे मामले दर्ज है । इस गिरफ्तारी से पुलिस बड़ी सफलता मान रही हैं । बुच्छन यादव पहले से ही जेल मे बंद है । पूर्णिया के इलाके में पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी कर कई बड़ी मामलों का खुलासा किया गया है ।
BYTE---विशाल शर्मा ( एस पी पुर्णिया )


Conclusion:इन दिनों पूर्णिया पुलिस कई बड़ी मामलों का खुलासा कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज चुकी है ।

ABHAY KUMAR SINHA

E TV BHARAT

PURNIA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.