पूर्णिया: जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस नें सीमांचल के कुख्यात और क्षेत्र के शार्प शूटर अपराधी विनोद यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से 2 देसी कट्टा,1 मोबाइल, 30 हजार रुपये और 40 कारतूस बरामद किए है.
कुख्यात बुच्चन यादव का 'राईट हैंड' है गिरफ्तार अपराधी
गिरफ्तार अपराधी क्षेत्र के कुख्यात बुच्चन यादव गैंग का राईट हैंड बताया जाता है. गिरफ्तार विनोद यादव पर जिले के कई थानों में हत्या, लूट समेत कई संगीन मामले दर्ज है. विनोद को पुलिस ने जिले के लक्ष्मीपुर गांव से गिरफ्तार किया.
पुलिस कर रही पुछताछ- एसपी
इस मामले पर पूर्णिया एसपी विशाल शर्मा का कहना है कि पुलिस को गिरफ्तार अपराधी के बारे में कुछ गुप्त इनपुट मिले थे. मामले की पुष्टी होने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में एक टीम का गठन कर सूचित जगह की नाकेबंदी कर कुख्यात शार्प शूटर को गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया की गिरफ्तार अपराधी पर जिले के कई थानों में हत्या और लूट के संगीन मामले दर्ज है. उन्होंने कहा कि विगत दिनों रघुनवंश नगर थाना क्षेत्र के मोजमपट्टी में तीन लोगों की गोली और बम मार हत्या कर दी गई थी. इस मामले में विनोद का प्रमुख हाथ था. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधी से गहनता से पुछताछ कर रही है.
पहले से जेल में बंद है गिरोह का सरगना
गौरतलब है कि पूर्णिया के कुख्यात बुच्चन यादव पहले से ही जेल में बंद है. बुच्चन यादव के जेल में जाने के बाद से क्षेत्र में कुछ दिनों से शांती थी. लेकिन बुच्चन यादव के राइट हैंड माने जाने वाले विनोद यादन ने विगत कुछ दिनों से गैंग को फिर से खड़ा करने में जुगत में था. बहरहाल पुलिस इस गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता मान रही है.