पूर्णिया: जिले के कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी से पूर्व एमएलसी डॉ. एनके यादव नामांकन दाखिल करने पहुंचे. हालांकि पेशे से डॉक्टर होने के नाते इस बार एनडीए प्रत्याशी की तरफ से नामांकन पर्चा भरा. जिसके बाद उत्साहित कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर नामांकन की बधाई दी.
![purnia](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pur-01-formermlcfilledkosisnataknirwachanelectionnominationform-pkg-7202251_03102020180653_0310f_02197_242.jpg)
3 उम्मीदवारों ने भरा है पर्चा.....
बीजेपी से पूर्व एमएलसी डॉ. एनके यादव नामांकन प्रक्रिया पूरी करने वाले वे तीसरे उम्मीदवार रहें. इससे पहले नामांकन के चौथे दिन भागलपुर निवासी संजय चौहान और सुपौल निवासी गोविंद झा ने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार दो-दो सीट में नामांकन पर्चा दाखिल किया था.
एनडीए उम्मीदवार एनके यादव का जीत दोहराने का दावा....
कोसी से एमएलसी उम्मीदवार डॉ. एनके यादव ने बताया कि कोसी निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले 14 जिलों के लिए हो रहे विधान परिषद चुनाव में दोबारा अपनी जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि पिछली बार वे बीजेपी की सीट से लड़े थे. जिसमें उन्होंने भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. इस बार उनके साथ जेडीयू का भी समर्थन प्राप्त है. ऐसे में एनडीए उम्मीदवार को 80 फीसद वोट के साथ जीतकर आएंगे. डॉ एन के यादव ने दो सीटों में नामांकन पर्चा दाखिल किया है.
5 अक्टूबर है नामांकन की आखिरी तारीख....
गौरतलब हो कि कोसी निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले 14 जिलों के लिए बीते 28 सितंबर से ही नामांकन प्रक्रिया जारी है.जिसमें अब तक कुल 13 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं. हालांकि, नामांकन के छठे दिन अब तक सिर्फ 3 उम्मीदवारों ने ही पर्चा दाखिल किया है. 5 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख है. वहीं 22 अक्टूबर को चुनाव होना है.