पूर्णियां: जिले के पूर्णिया विश्वविद्यालय में एक साथ 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. सभी विश्वविद्यालय कर्मी बताए जा रहे हैं. प्रभारी कुलपति के चपरासी, डिप्टी रजिस्ट्रार एडमिन ऑफिस के कर्मी, फाइनेंस विभाग के कर्मी और कॉमर्स के एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव हैं. तीन दिन पहले विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे.
ये भी पढ़ें- विधान परिषद में कोरोना विस्फोट: 7 दिन में 2 कर्मचारियों की मौत, 18 अप्रैल तक बंद
- पूर्णिया विश्वविद्यालय में फूटा कोरोना बम
- एक साथ 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
- सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज विश्वविद्यालय कर्मी
- 3 दिन पहले विवि के परीक्षा नियंत्रक भी हुए कोरोना पॉजिटिव
विधान परिषद में कोरोना का कहर
वहीं, बिहार विधान परिषद में कोरोना से एक सप्ताह में 2 कर्मचारियों की मौत हो गई है. कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने 18 अप्रैल तक विधान परिषद को फिलहाल बंद करने का आदेश दिया है. बिहार विधान परिषद में कार्यरत सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच की जा रही है.
17 हजार पार कोरोना केस
बता दें कि बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या 17 हजार पार जा पहुंची है. 24 घंटे में राज्य में फिर से 2999 नए लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इस अवधि में कोरोना से 15 लोगों की मौत भी हो गई. लेकिन सबसे बुरी हालत पटना की है, जहां सबसे ज्यादा 1197 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में कोरोना से बिगड़े हालात, PPE किट पहनकर NMCH पहुंचे मंगल पांडेय
बिहार में 24 घंटे में 15 मौत
वहीं, कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. हर दिन मरने वालों का आंकड़ा रिकॉर्ड तोड़ने वाला है. सोमवार को 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक, पटना के पीएमसीएच में 5, एनएमसीएच में 3 और एम्स में 3 संक्रमितों की मौत हुई है. इस बीच मंगलवार को पीएमसीएच में चार मरीजों की मौत की खबर है.
ये भी पढ़ें- 24 घंटे में 15 की मौत : बिहार में बढ़े कोरोना मरीज, कम हुआ 'रिकवरी रेट'
ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन, जांच में कई पाये गये पॉजिटिव
ये भी पढ़ें- पटना: RERA के OSD हुए कोरोना संक्रमित, 2 दिनों के लिए कार्यालय बंद