पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के गिद्दा गांव में शादी के लिए एक लड़की को देखने लड़के वाले आएं. लड़की के बारे में पता करने के लिए लड़के वालों ने गांव के ही एक युवक से उसके बारे में पूछताछ की, जिस पर युवक ने लड़के वालों के सामने बहन के करैक्टर पर उंगली उठा दी. फिर क्या था ये बात लड़की के भाई को मालूम हुई. अपनी बहने के लिए ऐसी बात सुनने के बाद आक्रोश में आए भाई ने गोली और बम चलाकर युवक पर जानलेवा हमला (Deadly Attack on Youth) कर दिया. जिसमें दो लोग घायल हो गए.
पढ़ें-पूर्णिया में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग, एक की मौत
युवक की वजह से टूटा लड़की रिश्ता: हमले में घायल दोनों लोगों को इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घायल के परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर भी देर से आने का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी देते हुए घायल युवक मोहम्मद अलीउद्दीन के भाई मोहम्मद निजामुद्दीन ने बताया कि गांव के पड़ोस में रहने वाली लड़की को देखने के लिए दूसरे गांव से लड़के वाले आए हुए थे. लड़की के व्यवहार एवं उसके परिवार के बारे में पूछताछ करने के लिए जब मेरे भाई से उन लोगों ने सवाल किया तो भाई ने लड़की के व्यवहार को गलत बताया जिसके बाद लड़के वाले शादी से इनकार करते हुए चले गए और रिश्ता टूट गया.
"गांव के पड़ोस में रहने वाली लड़की को देखने के लिए दूसरे गांव से लड़के वाले आए हुए थे. लड़की के व्यवहार एवं उसके परिवार के बारे में पूछताछ करने के लिए जब मेरे भाई से उन लोगों ने सवाल किया तो भाई ने लड़की के व्यवहार को गलत बताया जिसके बाद लड़के वाले शादी से इनकार करते हुए चले गए और रिश्ता टूट गया."-मोहम्मद नाजामुद्दीन, घायल का भाई
लड़की के भाई ने किया गोली और बम से हमला: इस बात की जानकारी जब लड़की के भाई और माता-पिता को लगी तो उन लोगों ने निजामुद्दीन के घर में घुसकर गोली और बम से जानलेवा हमला किया. गोली मोहम्मद अलीउद्दीन के सिर में लगी है. वहीं छोटे से बम की वजह से अलीउद्दीन के पिता घायल है. घटना को लेकर निजामुद्दीन ने स्थानीय थाने में जाकर इसकी जानकारी दी लेकिन पुलिस घटनास्थल पर 8 घंटे के बाद जांच के लिए पहुंची. घायल फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है.