ETV Bharat / state

पूर्णिया: युवक को थप्पड़ मारने के आरोप को विधायक ने बताया बेबुनियाद - MLA Vijay Khemka

सदर विधायक विजय खेमका के ऊपर एक महादलित युवक ने थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है. मामले में विधायक ने कहा कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है. युवक पार्षद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है. लोकप्रिय होने के लिए मुझ पर आरोप लगा रहा है.

पूर्णिया
पूर्णिया
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 11:05 PM IST

पूर्णियाः महादलित युवक को थप्पड़ मारने के आरोपी सदर विधायक विजय खेमका ने मामले को बेबुनियादी बताया है. उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाला युवक राजद का नेता है और पार्षद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में खुद की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए मेरी छवि को खराब करने का प्रयास कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः बिहार के मेडिकल-इंजीनियरिंग कॉलेजों में लड़कियों के लिए 33% आरक्षण, CM का एलान

विजय खेमका ने कहा 'मन की बात कार्यक्रम के दौरान रविवार को गुलाब बाग स्थित महादलित टोला गया था. जहां अनिल कुमार राम नामक युवक बार-बार परेशान कर रहा था. हम लोगों ने उसे समझाने-बुझाने की कोशिश की. बाद में उसने मेरे और मेरे अंग रक्षक के ऊपर दुर्व्यवहार और मारपीट का आरोप लगाया है, जोकि पूरी तरह से बेबुनियाद है.'

उन्होंने कहा कि अगर यह प्रकरण सत्य है तो इस घटना का कोई वीडियो या फोटो अब तक क्यों नहीं सामने आया है. यदी उसके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की गई तो घटना को मोबाइल में क्यों नहीं कैद किया.

बता दें कि सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग स्थित महादलित टोले में मन की बात कार्यक्रम के दौरान विधायक विजय से सवाल पूछने पर एक महादलित को थप्पड़ जड़ने से जुड़े मामले को लेकर पीड़ित ने अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति थाना में सदर विधायक विजय खेमका और उनके अंगरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज ( Fir Registered ) कराया गया है.

देखें वीडियो

थाने में दर्ज हुई एफआईआर
जानकारी के मुताबिक, एससी-एसटी थानाध्यक्ष वैद्यनाथ रजक ने गुलाबबाग महादलित बस्ती जाकर लोगों से पूछताछ कर घटना की पुष्टि की है. जिसके बाद थाना में भाजपा विधायक और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ कांड संख्या 38/2021 दर्ज कर लिया गया है. मामला दर्ज होते ही विधायक और उनके बॉडीगागर्ड की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

पूर्णियाः महादलित युवक को थप्पड़ मारने के आरोपी सदर विधायक विजय खेमका ने मामले को बेबुनियादी बताया है. उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाला युवक राजद का नेता है और पार्षद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में खुद की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए मेरी छवि को खराब करने का प्रयास कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः बिहार के मेडिकल-इंजीनियरिंग कॉलेजों में लड़कियों के लिए 33% आरक्षण, CM का एलान

विजय खेमका ने कहा 'मन की बात कार्यक्रम के दौरान रविवार को गुलाब बाग स्थित महादलित टोला गया था. जहां अनिल कुमार राम नामक युवक बार-बार परेशान कर रहा था. हम लोगों ने उसे समझाने-बुझाने की कोशिश की. बाद में उसने मेरे और मेरे अंग रक्षक के ऊपर दुर्व्यवहार और मारपीट का आरोप लगाया है, जोकि पूरी तरह से बेबुनियाद है.'

उन्होंने कहा कि अगर यह प्रकरण सत्य है तो इस घटना का कोई वीडियो या फोटो अब तक क्यों नहीं सामने आया है. यदी उसके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की गई तो घटना को मोबाइल में क्यों नहीं कैद किया.

बता दें कि सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग स्थित महादलित टोले में मन की बात कार्यक्रम के दौरान विधायक विजय से सवाल पूछने पर एक महादलित को थप्पड़ जड़ने से जुड़े मामले को लेकर पीड़ित ने अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति थाना में सदर विधायक विजय खेमका और उनके अंगरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज ( Fir Registered ) कराया गया है.

देखें वीडियो

थाने में दर्ज हुई एफआईआर
जानकारी के मुताबिक, एससी-एसटी थानाध्यक्ष वैद्यनाथ रजक ने गुलाबबाग महादलित बस्ती जाकर लोगों से पूछताछ कर घटना की पुष्टि की है. जिसके बाद थाना में भाजपा विधायक और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ कांड संख्या 38/2021 दर्ज कर लिया गया है. मामला दर्ज होते ही विधायक और उनके बॉडीगागर्ड की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.