पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में देह व्यापार के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है. जिले के सदर थाना क्षेत्र के गुलाब बाग जीरोमाइल में चल रहे रेड लाइट एरिया में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस छापेमारी में पुलिस ने एक नाबालिग को देह व्यापार कराने वालों के चंगुल से मुक्त (Minor recovered from Red Light Area Purnea) कराया. वहीं एक दलाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. फिलहाल गिरफ्तार दलाल को जेल भेज दिया गया है. इस इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी सफलता पाई है. इसके बावजूद देह व्यापार करवाने वाले दलालों पर पुलिस का खौफ नहीं दिखता है.
ये भी पढ़ेंः पूर्णिया: रेड लाइट इलाके में पुलिस ने की छापेमारी, हिरासत में लिए गए 29 लोग
गुलाबबाग मंडी में छापेमारीः पूर्णिया के सदर थाना पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग स्थित रेड लाइट एरिया में छापेमारी कर एक नाबालिग को देह व्यापार के धंधे से मुक्त कराया गया. वहीं दलाल सतप्रीत को मौके से गिरफ्तार किया गया. सदर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी की एक नाबालिग लड़की को देह व्यापार के लिए रेड लाइट एरिया लाया गया है. नाबालिग लड़कियों को दलालों द्वारा प्रलोभन दे देह व्यापार के धंधे में लाया जाता है.
एक दलाल को पुलिस ने किया गिरफ्तारः पुलिस ने बताया कि जानकारी मिली थी कि नाबालिग को एक कमरे में बंदकर रखा गया है. पुलिस जब रेड लाइट एरिया पहुंची तो कई दलाल भागने में सफल हो गए. वहीं पीड़ित नाबालिग लड़की को एक युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में एक छोटे से कमरे में पाया गया. उस कमरे में कई आपत्तिजनक सामान भी पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने लड़की को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल भेजा. वहीं दलाल सतप्रीत को जेल भेज दिया गया. न्यायालय में लड़की के 164 के बयान दर्ज होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
"सूचना मिली थी कि एक नाबालिग लड़की को देह व्यापार के लिए गुलाबबाग स्थित रेड लाइट एरिया लाया गया है. वहां जब पुलिस ने छापा मारा तो एक कमरे से नाबालिग को एक युवक के साथ पकड़ा. इस दौरान मौके से कई दलाल फरार हो गए, सिर्फ एक दलाल हाथ आया है. उसे जेल भेज दिया गया है और लड़की को 164 के बयान के लिए भेजा जा रहा है" - मनोज कुमार, सदर थानाध्यक्ष