पूर्णिया: मुरादाबाद से पूर्णिया जंक्शन के लिए आ रही ट्रेन संख्या 04328 प्रवासी मजदूरों को लेकर पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पहुंची. इसके साथ ही कोर्ट स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. दरअसल कोर्ट स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों की ट्रेन को रोककर मालगाड़ी पास करवाई जाने लगी. इस वजह से प्रवासी मजदूरों की ट्रेन दो-तीन घंटा कोर्ट स्टेशन पर ही रुकी रही. इससे नाराज होकर प्रवासी मजदूरों ने स्टेशन पर तोड़फोड़ की.
नाराज प्रवासी मजदूरों ने की तोड़फोड़
प्रवासी मजदूरों ने कहा कि 3 दिनों से उन लोगों ने खाना नहीं खाया हैं. ट्रेन को बेवजह अलग-अलग स्टेशन पर रोक लेट किया जा रहा था. इससे नाराज होकर मजदूरों ने कोर्ट स्टेशन पर यात्रियों के लिए बनाई गई कुर्सियों को पलट दिया. इसके साथ ही स्टेशन मास्टर के चेंबर के शीशे भी तोड़ डाले.
स्टेशन मास्टर ने पुलिस को दी मामले की जानकारी
स्टेशन मास्टर ने इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस के वरीय पदाधिकारी को. घचना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरीय पदाधिकारी कई थानाध्यक्षों और पुलिस बल के साथ स्टेशन पहुंचे. लेकिन तब तक ट्रेन को सिग्नल मिल गया था और वो खुल चुकी थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक प्रवासी मजदूरों ने अपनी भूख मिटाने के लिए आम के पेड़ से फल तोड़कर खाया.