पूर्णिया: जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के विशनपुर में दहेज हत्या का एक मामला सामने आया है. यहां एक महिला का फंदे से लटकता शव बरामद हुआ है. मृतक महिलाे के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने मृतक के ससुर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
दहेज के लिए किया जाता था प्रताड़ित
मृतिका के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी पिछले साल 3 मार्च को रॉकी नाम से की थी. मृतिका का ससुराल धमदाहा थाना के विशनपुर में है. उन्होंने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वालों की ओर से दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. वहीं, रविवार को बड़े दामाद ने घटना की जानकारी दी कि मृतका का शव घर मे फंदे से लटका हुआ है. जबकि ससुराल वालों ने किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी. मृतक के पिता का सीधा आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या दहेज के खतिर की गई है.
घटना के बाद पति और सास फरार
पुलिस के मुताबिक थाने को जानकारी मिली कि एक महिला का शव फंदे से लटका हुआ है. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. स्थानीय थाने में मृतक महिला के पति, सास और ससुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने ससुर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पति और सास फरार हैं.