पूर्णिया: जिले में एक गर्भवती महिला की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतक के ससुराल वालों ने दहेज के लिए हत्या की है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
इस बाबत मृतका के परिजनों ने बताया कि दो साल पहले उनकी बेटी सुबी खातून की शादी सदर थाना क्षेत्र के दमका गांव निवासी मो. सादिक से हुई थी. शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले बाइक की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे. वहीं, हम लोग रजामंदी से ससुराल से उसे लाने के लिए गए थे. लेकिन उसके ससुराल वालों ने दहेज के रकम के बिना मायके भेजने से इंकार कर दिया. उसके ससुराल वाले ने हमला कर दिया. किसी तरह हम लोग बचाकर भाग निकले. लेकिन गला घोंटकर गर्भवती सुबी की हत्या कर दी.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना के सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने मृतक के पति समेत उसके ससुराल वालों हत्या का मामला दर्ज कराया है. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.