पूर्णिया: अररिया के बौसी थाना अंतर्गत मजुआ गांव में भूमि विवाद में एक भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी. वहीं, भूमि विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई के परिवार पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला भी किया. हमले में घायल बड़े भाई की मौत अस्पताल लाने के दौरान हो गई. वहीं, इस घटना में मृतक का दो पुत्र और पत्नी बुरी तरह से घायल हो गए हैं.
घटना की जानकारी देते हुए मृतक रामचंद्र पासवान के घायल पुत्र सुनील ने बताया कि छोटे चाचा नारायण पासवान से 20 कट्ठा जमीन के लिए वर्षों से विवाद चलता आ रहा है. शनिवार को रामचंद्र पासवान रात में खाना खाकर भैंस को बांधने जा रहे थे. उसी क्रम में छोटे भाई नारायण पासवान ने कुछ गुंडों के साथ पहले से घात लगाए लीची बागान में बैठा था. रामचंद्र पासवान के बागान के पास पहुंचते ही नारायण पासवान और उसके गुर्गों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे रामचंद्र बुरी तरह घायल हो गए.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके चाचा ने पिता पर जानलेवा हमला करने के बाद गुर्गों के साथ घर पर धावा बोल दिया. इस हमले में मृतक की पत्नी और दो बच्चे भी पूरी तरह घायल हो गए. सभी घायलों को ग्रामीणों ने पूर्णिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल लाने के दौरान 55 वर्षीय रामचंद्र पासवान की मौत हो गई. सभी घायलों का इलाज पूर्णिया के सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, घटना की जानकारी पाते ही बौसी थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर मृतक रामचंद्र पासवान के बेटे का बयान लेकर मामला दर्ज किया. वहीं, आरोपियों की तरफ सें लोग घायल है.