पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में शौच करने गए एक व्यक्ति की मिट्टी धंसने से मौत हो गई. घटना सदर थाना क्षेत्र के बेलौरी के समीप एफसीआई गोदाम के सामने की है. जहां बन रहे बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति शौच करने के लिए पास के गड्ढे में गया था. इसी दौरान बालू का टीला उसके ऊपर गिर गया और वह पानी भरे गड्ढे में समा गया.
ये भी पढ़ें- पटना: गंगाजल उद्वह योजना में काम कर रहे एक मजदूर की मिट्टी धंसने से मौत
शौच के लिए गया शख्स मिट्टी में धंसा: मृतक की पहचान बेलौरी के मिस्त्री टोला वार्ड 44 निवासी बलराम दास के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन मौके पर पहुंची और जेसीबी के सहारे मिट्टी हटाकर शव को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. हादसे की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली. बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए.
मिट्टी में दबे शख्स की तलाश में जुटा प्रशासन: घटना की सूचना मिलने के बाद बलराम दास का परिवार भी घटनास्थल पर पहुंचा हुआ है. प्रशासन शव की तलाश में जुट गया है. घटना के बाद बलराम दास के परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है. फिलहाल मिट्टी में दबे बलराम दास की तलाश की जा रही है. जेसीबी मशील लगातार मिट्टी में दबे शख्स की तलाश कर रही है.
"मेरा छोटा भाई है. जैसा कि हमको जानकारी मिली कि मेरा भाई यहां पर शौच के लिए आया था. यहां पर मिट्टी धंस गई. जिसमें वो दब गया है. यहां पर एक आदमी खड़ा था, जिसने उसको देखा और उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वो दब गया."- सुनील कुमार, मृतक का भाई