ETV Bharat / state

पूर्णिया: सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के शादी में किया हंगामा, चाकू से किया हमला

पूर्णिया में एक सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका की शादी में जमकर हंगामा किया. इस दौरान उसने चाकू से हमले कर कई लोगों को घायल कर दिया.

lover created ruckus
lover created ruckus
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 1:44 PM IST

पूर्णिया: बुधवार को किशनगंज में धारदार चाकू लिए एक सिरफिरा आशिक ने न सिर्फ अपनी प्रेमिका की शादी में रंग में भंग डालने पंहुच गया. बल्कि निकाह की जिद पर अड़े आशिक ने प्रेमिका के भाई समेत दो अन्य लोगों को चाकू से गोद दिया. जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढे़ें: विपक्ष के रेल रोको अभियान पर बोले BJP नेता- किसान नहीं दे रहे उनका साथ

दूल्हे के भाई पर हमला
अररिया जिले के जोकीहाट लोखरिया गांव में रहने वाले शवाब अंजुम ने बताया कि वे अपनी फुफेरी बहन की शादी में शरीक होने किशनगंज के कोचाधामन आया था. इसी दौरान निकाह में उनकी बहन का खुद को कथित प्रेमी बता रहा युवक आ धमका और धारदार चाकू दिखाते हुए माशूका से निकाह रचाने की जिद पर अड़ गया. हालांकि ये सब देख गुस्से से लाल दूल्हे का भाई जैसे ही आशिक को रोकने उसकी ओर बढ़ा, सिरफिरे आशिक ने माशूका के भाई को चाकू से गोद दिया. जिसके बाद निकाह में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई.

ये भी पढे़ें: पेट्रोल और डीजल के कीमतों में हुई वृद्धि, RJD विधायक ने कसा तंज
खून से लथपथ प्रेमिका के भाई को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया रेफर कर दिया गया है. जहां उसकी हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है. वहीं इस घटना में दो अन्य लोगों के मामूली रूप से घायल होने की सूचना है. फिलहाल इस सिरफिरे आशिक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

पूर्णिया: बुधवार को किशनगंज में धारदार चाकू लिए एक सिरफिरा आशिक ने न सिर्फ अपनी प्रेमिका की शादी में रंग में भंग डालने पंहुच गया. बल्कि निकाह की जिद पर अड़े आशिक ने प्रेमिका के भाई समेत दो अन्य लोगों को चाकू से गोद दिया. जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढे़ें: विपक्ष के रेल रोको अभियान पर बोले BJP नेता- किसान नहीं दे रहे उनका साथ

दूल्हे के भाई पर हमला
अररिया जिले के जोकीहाट लोखरिया गांव में रहने वाले शवाब अंजुम ने बताया कि वे अपनी फुफेरी बहन की शादी में शरीक होने किशनगंज के कोचाधामन आया था. इसी दौरान निकाह में उनकी बहन का खुद को कथित प्रेमी बता रहा युवक आ धमका और धारदार चाकू दिखाते हुए माशूका से निकाह रचाने की जिद पर अड़ गया. हालांकि ये सब देख गुस्से से लाल दूल्हे का भाई जैसे ही आशिक को रोकने उसकी ओर बढ़ा, सिरफिरे आशिक ने माशूका के भाई को चाकू से गोद दिया. जिसके बाद निकाह में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई.

ये भी पढे़ें: पेट्रोल और डीजल के कीमतों में हुई वृद्धि, RJD विधायक ने कसा तंज
खून से लथपथ प्रेमिका के भाई को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया रेफर कर दिया गया है. जहां उसकी हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है. वहीं इस घटना में दो अन्य लोगों के मामूली रूप से घायल होने की सूचना है. फिलहाल इस सिरफिरे आशिक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.