ETV Bharat / state

अफवाह: सावन के महीने में भगवान शिव की सवारी नंदी पी रहे दूध - lord ganesh

भगवाण गणेश और नंदी को दूध पीला रहे श्रद्धालुओं का कहना है कि सावन का समय है. भगवान भक्तों पर अपनी कृपा बरसा रहे हैं.

दूध पिलाते श्रद्धालु
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 11:46 AM IST

पूर्णिया: जिले के शक्तिनगर स्थित नागेश्वर मंदिर में एक बार फिर से भगवान गणेश और नंदी गाय के दूध पीने की अफवाह फैल गई. इस खबर के फैलते ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट गई. लोग चम्मच में दूध लेकर भगवान को दूध पिलाने के लिए अपने घरों से निकलने लगे. देखते ही देखते मदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगने लगा.

purnea
दूध पिलाते श्रद्धालु

मंदिर पहुंचने लगे लोग
शहर वासियों को जानकारी मिलते ही अपनी मनोकामना लेकर मंदिर में पहुंचने लगे. लोग भगवान गणेश और नंदी को चम्मच से दूध पिलाने लगे. वहीं, कई लोगों ने इसे अंधविश्वास बताया तो कई ने चमत्कार मानकर भगवान की पूजा अर्चना किया.

दूध पिलाने मंदिर पहुंचने श्रद्धालु

'भक्तों पर कृपा बरसा रहे भगवान'
भगवाण गणेश और नंदी को दूध पीला रहे श्रद्धालुओं का कहना है कि सावन का समय है. भगवान भक्तों पर अपनी कृपा बरसा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब यह खबर मिली तो पहले विश्वास नहीं हुआ. लेकिन, जब लोगों की भीड़ को जाते देखा तो एक बार मंदिर में जाने की इच्छा हुई. मंदिर में भगवान के दूध पीता देख अपनी आंखों को भरोसा नहीं हुआ. फिर इसे भगवान का चमत्कार मानकर वे वो भी दूध पिलाने लगे.

पूर्णिया: जिले के शक्तिनगर स्थित नागेश्वर मंदिर में एक बार फिर से भगवान गणेश और नंदी गाय के दूध पीने की अफवाह फैल गई. इस खबर के फैलते ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट गई. लोग चम्मच में दूध लेकर भगवान को दूध पिलाने के लिए अपने घरों से निकलने लगे. देखते ही देखते मदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगने लगा.

purnea
दूध पिलाते श्रद्धालु

मंदिर पहुंचने लगे लोग
शहर वासियों को जानकारी मिलते ही अपनी मनोकामना लेकर मंदिर में पहुंचने लगे. लोग भगवान गणेश और नंदी को चम्मच से दूध पिलाने लगे. वहीं, कई लोगों ने इसे अंधविश्वास बताया तो कई ने चमत्कार मानकर भगवान की पूजा अर्चना किया.

दूध पिलाने मंदिर पहुंचने श्रद्धालु

'भक्तों पर कृपा बरसा रहे भगवान'
भगवाण गणेश और नंदी को दूध पीला रहे श्रद्धालुओं का कहना है कि सावन का समय है. भगवान भक्तों पर अपनी कृपा बरसा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब यह खबर मिली तो पहले विश्वास नहीं हुआ. लेकिन, जब लोगों की भीड़ को जाते देखा तो एक बार मंदिर में जाने की इच्छा हुई. मंदिर में भगवान के दूध पीता देख अपनी आंखों को भरोसा नहीं हुआ. फिर इसे भगवान का चमत्कार मानकर वे वो भी दूध पिलाने लगे.

Intro:पूर्णिया के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ । लोगो को जानकारी मिली कि भगवान गणेश और नन्दनी दूध पी रही है । यह बात आग मि तरह फैल गई और लोग घरों से निकल अपने नजदीकी मंदिर में पहुचने लगे ।


Body:VO-- जैसे ही शहर वासियों को जानकारी मिली कि भगवान गणेश और नन्दनी दूध पी रही है । सभी लोगो ने घर से निकल अपने नजदीकी मंदिर में पहुँच दूध पिलाने लगे । महिलाओं की भीड़ काफी देखने को मिली । कोई पानी तो कोई दूध ले मंदिर पहुँच अपनी अपनी मनोकामना के लिए दूध पिलाना शुरू कर दिया । कुसी को लगा यह अंधविश्वास है तो कोई श्रद्धा दिखाते दिखे ।
BYTE TO BYTE


Conclusion:यह अंधविश्वास है या सचाई । यह लोग समझ नही पा रहे ।

ABHAY KUMAR SINHA
E TV BHARAT
PURNIA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.