पूर्णिया: जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां मरंगा थाना क्षेत्र के मरंगा स्थित विकास नगर में 6 की संख्या में आए बदमाशों ने करीब 8 लाख की भीषण लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें...सीतामढ़ी: लॉकडाउन में हथियार के बल पर 17 लाख की लूट, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
2 अपराधी फरार और 2 गिरफ्तार
घटना सुबह करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है. वहीं मारपीट के क्रम में शोर होने पर लोगों के जमा होते ही 4 अपराधी लूटपाट का सामान लेकर फरार हो गए. भागने के दौरान 2 बदमाशों को घर वालों ने धर दबोचा. घटना की सूचना मिलते ही मरंगा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें...गोपालगंज में दिनदहाड़े गोली मारकर बाइक की लूट, महज 20 कदम पर पेट्रोलिंग गाड़ी थी मौजूद
व्यवसाई के घर घुसकर लूटपाट
पीड़ित मक्का व्यवसाई का नाम कुमार सिन्हा बताया जा रहा है. घटना के बारे में बताया गया कि सुबह करीब 8:30 बजे आधा दर्जन अपराधियों ने मक्का व्यवसाई के घर धावा बोल दिया. इस दौरान अपराधियों ने घर में मौजूद व्यवसाई की मां माधुरी सिन्हा और परिवार के सभी सदस्यों के साथ मारपीट भी की.
6 की संख्या में थे अपराधी
पीड़ित व्यवसाई मुकेश कुमार सिन्हा के अनुसार अपराधियों ने 6 लाख रुपये समेत करीब डेढ़ लाख रुपए के आभूषण लूट लिए. हालांकि, शोर होने पर इनमें से 4 बदमाश भागने में सफल हुए जबकि 2 अपराधियों को घर वालों ने भागने के क्रम में धर दबोचा और पुलिस को इसकी जानकारी दी.
व्यवसाई के भाई और मां के साथ मारपीट
पीड़ित व्यवसाई की मां माधुरी सिन्हा ने बताया कि बदमाशों ने उनके साथ हाथापाई और मारपीट की. बेटे को बुरी तरह जख्मी कर दिया. पीड़ित ने प्रशासन से मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है और बदमाशों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.
कथित आरोपी ने खुद को बताया निर्दोष
वहीं, कथित बदमाश अमित कुमार ने बताया कि घरवालों ने उन्हें गलत आरोप में फंसाया है. व्यवसाई के पास उनके 2 लाख रुपए बाकी हैं जिसे व्यवसाई नहीं दे रहे थे. इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को भी दे रखी थी. उनके पास ड्यूज मक्के की बिल और कॉल रिकॉर्डिंग भी है. फिलहाल मरंगा थानाध्यक्ष राजीव आजाद ने बताया कि पूरे मामले को लेकर दोनों ही पक्षों से पूछताछ जारी है.