पूर्णियाः बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया गया है. इसी बीच मैट्रिक-इंटर के छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है. पूर्णिया डीएम की पहल पर परीक्षा की तैयारी के लिए लाइव क्रैश कोर्स कराया जा रहा है. यह सुविधा उन्नयन बिहार की ओर से दी जा रही है. इससे पूर्णिया समेत बिहार के तमाम छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने में आसानी होगी.
44 योग्य शिक्षक पढ़ाएंगेः डीएम कुंदन कुमार ने चंपारण के बाद अब पूर्णिया के जिला स्कूल से उन्नयन बिहार लाइव क्लासेस शुरू किया है. इसमें कुल 44 योग्य शिक्षक हैं, जो प्रतिदिन 3D मल्टीमीडिया के माध्यम से क्लास लेते हैं. डीएम ने कहा कि यूट्यूब और फेसबुक पर उन्नयन बिहार पूर्णिया पेज पर जाकर सुदूर ग्रामीण इलाके से लेकर बिहार और देश के हर क्षेत्र के छात्र इससे जुड़कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं.
"अभी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा होने वाली है, उसमें छात्रों को तैयारी में कई तरह की परेशानी होगी. फिलहाल उन्नयन बिहार माध्यम से वैसे छात्रों के लिए क्रैश कोर्स करवाया जाएगा. बच्चे मैट्रिक और इंटर में अच्छा रिजल्ट ला सके. यह सारी व्यवस्था छात्रों को मुफ्त में मिलेगी. मोबाइल पर विद्यालय होगा और छात्र कभी भी कहीं भी रहकर पढ़ाई कर सकेंगे." -कुंदन कुमार, डीएम, पूर्णिया
छात्रों के लिए फायदेमंदः डीएम बताते हैं कि शिक्षक जो नोट्स भी डालेंगे छात्र उसको डाउनलोड कर पढ़ाई कर सकेंगे. इसके अलावा ओएमआर शीट भरने, साप्ताहिक टेस्ट समेत कई तरह की व्यवस्थाएं की जाएगी. उन्होंने कहा कि खासकर ग्रामीण इलाकों के छात्रों के लिए यह काफी फायदेमंद होगा. इसी को देखते हुए यह शुरू किया गया है.
उन्नयन बिहार डिजिटल लाइव क्लास लेने वाले शिक्षक शगूफा फिरदौस, एहतसामुल हक, कमलेश कुमार और दिलीप पाठक ने कहा कि वे लोग काफी शोध करने के बाद लाइव क्लास में पढ़ाते हैं. विज्ञान विषय में शरीर के किसी अंग के बारे में बताना हो तो उसका सारा फंक्शन लाइव दिखाया जाता है, इससे छात्रों का कांसेप्ट क्लियर तो होता ही है साथ ही पढ़ाई रोचक होता है.
यह भी पढ़ेंः
उन्नयन बिहार Live : छात्रों की राह आसान, सोशल मीडिया पर मिलेगा 40 गुरुओं से ज्ञान
पश्चिमी चम्पारण के 111 प्राथमिक विद्यालयों में अब स्मार्ट क्लास, ओलंपियाड की तैयारी में मिलेगी मदद
पटना: CM नीतीश ने VC के जरिए बिहटा और मनेर में किया स्कूल के नए भवन का उद्घाटन