ETV Bharat / state

पूर्णिया: हथियार तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़, रंगे हाथ पूर्व मुखिया गिरफ्तार - पूर्णिया

पहले गिरफ्तार किए गए मुहम्मद गुलजार के जरिए पुलिस तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त करने में सफल हुई. पुलिस ने 9 एमएम के पांच पिस्टल, 10 मैगजीन और 20 कारतूस बरामद किया है.

a
a
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 12:26 PM IST

पूर्णिया: हथियार तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है. भागलपुर, नवगछिया और पूर्णिया पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार देर शाम तस्करों को पकड़ने में कामयाबी पाई. भागने के दौरान पूर्व मुखिया को हथियार के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया. हथियार तस्करों के इस गिरोह में कई हाई प्रोफाइल चेहरे शामिल हैं.

9 एमएम के पांच पिस्टल बरामद
गोपालपुर थाना क्षेत्र में हथियार के साथ रविवार सुबह गिरफ्तार मुहम्मद गुलजार के जरिए पुलिस तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त करने में सफल हुई. गुलजार के पास से पुलिस ने 9 एमएम के पांच पिस्टल, 10 मैगजीन और 20 कारतूस बरामद किया है. गुलजार की निशानदेही पर सिटी एएसपी पूरण कुमार झा के नेतृत्व में पूर्णिया से पूर्व मुखिया मुहम्मद सरवर आलम को दबोचा गया.

नवगछिया, भागलपुर और पूर्णिया पुलिस ने की कार्रवाई
सरवर को पूर्णिया के कसबा थाना क्षेत्र स्थित रानी सती मंदिर चौक के पास से हथियार के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया. गुलजार और सरवर की निशानदेही पर पुलिस टीम मुंगेर रवाना हो गई. वहां भी छापेमारी के दौरान बड़ी सफलता मिलने की बात कही गई है. पुलिस ने सरवर के पास से हथियार खरीदने के लिए लाया गया पैसा भी बरामद किया है. उसके खिलाफ डकैती और आर्म्स एक्ट के चार मामले अमौर व जलालगढ़ थाने में दर्ज हैं.

पूर्णिया: हथियार तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है. भागलपुर, नवगछिया और पूर्णिया पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार देर शाम तस्करों को पकड़ने में कामयाबी पाई. भागने के दौरान पूर्व मुखिया को हथियार के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया. हथियार तस्करों के इस गिरोह में कई हाई प्रोफाइल चेहरे शामिल हैं.

9 एमएम के पांच पिस्टल बरामद
गोपालपुर थाना क्षेत्र में हथियार के साथ रविवार सुबह गिरफ्तार मुहम्मद गुलजार के जरिए पुलिस तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त करने में सफल हुई. गुलजार के पास से पुलिस ने 9 एमएम के पांच पिस्टल, 10 मैगजीन और 20 कारतूस बरामद किया है. गुलजार की निशानदेही पर सिटी एएसपी पूरण कुमार झा के नेतृत्व में पूर्णिया से पूर्व मुखिया मुहम्मद सरवर आलम को दबोचा गया.

नवगछिया, भागलपुर और पूर्णिया पुलिस ने की कार्रवाई
सरवर को पूर्णिया के कसबा थाना क्षेत्र स्थित रानी सती मंदिर चौक के पास से हथियार के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया. गुलजार और सरवर की निशानदेही पर पुलिस टीम मुंगेर रवाना हो गई. वहां भी छापेमारी के दौरान बड़ी सफलता मिलने की बात कही गई है. पुलिस ने सरवर के पास से हथियार खरीदने के लिए लाया गया पैसा भी बरामद किया है. उसके खिलाफ डकैती और आर्म्स एक्ट के चार मामले अमौर व जलालगढ़ थाने में दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.