पूर्णिया: सदर थाना क्षेत्र स्थित कप्तान पाड़ा के समीप बसे गरीब लोगों की झुग्गी-झोपड़ी जमीन माफियाओं द्वारा तोड़ने का मामला सामने आया है. पीड़ितों के अनुसार स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से भू-माफिया दबंगई दिखा रहे हैं. गरीबों की झोपड़ियों के पीछे जमीन माफियाओं का घर है.
शनिवार को झुग्गी तोड़े जाने के बाद बस्ती के लोग न्याय की गुहार लेकर आईजी ऑफिस पहुंचे. पीड़ितों ने अधिकारी से गुहार लगाई कि दबंगों ने उनका घर तोड़ दिया. अब वे ठंड के इस मौसम में अपने बच्चों को लेकर कहां जाएंगे. पीड़ितों ने आरोप लगाया कि हमारी बस्ती के पीछे भू माफियाओं का घर है. वे लोग हमें रहने नहीं देना चाहते. स्थानीय पुलिस भी भू माफियाओं से मिली हुई है, जिसके चलते उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती. ऑफिस में नहीं होने के चलते आईजी से पीड़ितों की मुलाकात न हो पाई.
"हमलोग कप्तान पाड़ा के पास करीब एक साल से रह रहे हैं. रात के करीब 9 बजे दबंगों ने हमारी झोपड़ियों को तोड़ दिया. हमलोग शिकायत लेकर सदर थाना गए थे. पुलिस अधिकारी कुछ समय के लिए मौके पर आए, लेकिन फिर लौट गए. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की."- राजू नाथू, पीड़ित
यह भी पढ़ें- पूर्णिया में तमंचे की नोक पर स्वर्ण व्यवसायी से 15 लाख की लूट