ETV Bharat / state

श्रावण के अंतिम सोमवारी के दिन सौरा नदी में जलभरी के दौरान डूबा कांवड़िया - Kanwariya drowned in Saura river

पूर्णिया में जलभरी के लिए आए एक कांवड़िया नदी में डूब गया (Kanwariya drowned in river in Purnia). घटना सदर थाना क्षेत्र स्थित काली मंदिर के पास की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बुलवाकर सर्च अभियान में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

नदी में डूबा कांवरिया
नदी में डूबा कांवरिया
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 10:40 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित काली मंदिर के पास सौरा नदी (Kanwariya drowned in Saura river) में सोमवारी को लेकर जल भरने आए एक कांवड़िया नदी में स्नान के दौरान डूब गया. कांवरिया का नाम अमर कुमार है, जो कस्बा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. अमर अपने दोस्त के साथ सोमवारी को लेकर जल भरने के लिए सौरा नदी किनारे आया हुआ था. जहां स्नान के दौरान वह डूब गया. अभी तक उसका कोई अता पता नहीं चला है.

ये भी पढ़ें-नहाने के दौरान दो लोग नदी में डूबे, एक अब भी लापता

नदी में डूबा कांवड़िया: घटना के संबंध में बताया जाता है कि अमर कुमार अपने दोस्त विकास के साथ कस्बा से पूर्णिया आया था. विकास नदी में पहले स्नान किया और फिर अमर कुमार स्नान करने के लिए गया. जहां स्नान के दौरान अमर नदी में डूब गया. अभी तक अमर का शव बरामद नहीं हुआ है. अमर का दोस्त विकास बताता है कि घटना की जानकारी स्तानीय थाने को दे दी गई है. लेकिन अभी तक पुलिस और रेस्क्यू टीम नहीं पहुंची है.

जलभरी के लिए आया था सौरा नदी: इधर, अमर के डूबने की जानकारी उसके परिजनों औलर दोस्तों को जैसे ही मिली. सभी सौरा नदी किनारे पहुंच गये. जिन लोगों को तैरना आता था, वो सब नदी में छलांग लगाकर अमर को खोजने की काफी कोशिश की मगर अमर का कुछ पता नहीं चला. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- छपरा: सोंधी नदी में डूबा युवक, प्रशासन के नहीं पहुंचने से आक्रोशित परिजनों ने की आगजनी

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित काली मंदिर के पास सौरा नदी (Kanwariya drowned in Saura river) में सोमवारी को लेकर जल भरने आए एक कांवड़िया नदी में स्नान के दौरान डूब गया. कांवरिया का नाम अमर कुमार है, जो कस्बा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. अमर अपने दोस्त के साथ सोमवारी को लेकर जल भरने के लिए सौरा नदी किनारे आया हुआ था. जहां स्नान के दौरान वह डूब गया. अभी तक उसका कोई अता पता नहीं चला है.

ये भी पढ़ें-नहाने के दौरान दो लोग नदी में डूबे, एक अब भी लापता

नदी में डूबा कांवड़िया: घटना के संबंध में बताया जाता है कि अमर कुमार अपने दोस्त विकास के साथ कस्बा से पूर्णिया आया था. विकास नदी में पहले स्नान किया और फिर अमर कुमार स्नान करने के लिए गया. जहां स्नान के दौरान अमर नदी में डूब गया. अभी तक अमर का शव बरामद नहीं हुआ है. अमर का दोस्त विकास बताता है कि घटना की जानकारी स्तानीय थाने को दे दी गई है. लेकिन अभी तक पुलिस और रेस्क्यू टीम नहीं पहुंची है.

जलभरी के लिए आया था सौरा नदी: इधर, अमर के डूबने की जानकारी उसके परिजनों औलर दोस्तों को जैसे ही मिली. सभी सौरा नदी किनारे पहुंच गये. जिन लोगों को तैरना आता था, वो सब नदी में छलांग लगाकर अमर को खोजने की काफी कोशिश की मगर अमर का कुछ पता नहीं चला. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- छपरा: सोंधी नदी में डूबा युवक, प्रशासन के नहीं पहुंचने से आक्रोशित परिजनों ने की आगजनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.