पूर्णिया: पुलिस सप्ताह के तीसरे दिन पुलिस लाइन रोड स्थित पुलिस क्रीडा मैदान में पुलिस और पब्लिक के बीच रोमांचक कबड्डी मैच खेला गया. जहां कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान पुलिस और पब्लिक दोनों ही काफी उत्साहित दिखे. वहीं, जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में खेले जा रहे कबड्डी, क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबॉल और फुटबॉल मैच का मकसद पुलिस और पब्लिक के बीच फ्रेंडली वातावरण तैयार करना है.
बता दें कि कार्यक्रम के आयोजकों ने एसपी विशाल शर्मा, एसडीपीओ आनंद कुमार पांडे का स्वागत किया. जिसके बाद पुलिस विभाग की ओर से कार्यक्रम के आयोजकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. एसपी विशाल शर्मा और सदर डीएसपी आनंद कुमार पांडे ने एक-एक कर कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे दोनों टीमों से मुलाकात की.
32 अंकों से पब्लिक टीम ने जीत हासिल की
कबड्डी का यह मुकाबला पुलिस और पब्लिक के बीच का था. लिहाजा भारी संख्या में लोग कबड्डी मैच देखने पहुंचे. जहां लोगों ने पुलिस और पब्लिक के बीच खेली जा रही कबड्डी प्रतियोगिता का जमकर लुफ्त उठाया. वहीं, रोमांचक मुकाबले में 32 अंकों के साथ पब्लिक कबड्डी टीम ने पुलिस टीम को पटखनी देकर जीत का सेहरा अपने नाम कर लिया.
'पुलिस और पब्लिक के बीच फ्रेंडली वातावरण तैयार करना'
एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि खेलो बिहार पुलिस के साथ कार्यक्रम का मकसद पुलिस और पब्लिक के बीच फ्रेंडली वातावरण तैयार करना है. अक्सर ही पुलिस और पब्लिक के बीच तनाव की खबरें आती रहती हैं. इसका एक बड़ा कारण कम्युनिकेशन गैप होता है. लिहाजा वह खेल ही है जिसके जरिए बुरे से बुरे संबंधों को बेहतर बनाया जा सकता है. इसी मकसद के साथ जिले के पुलिस पब्लिक के साथ खेलो बिहार पुलिस की थीम पर कबड्डी, क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबॉल और वॉलीबॉल जैसे गेम्स खेल रही है.