पूर्णिया: साल के शुरुआत के साथ सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को अपने पहले दौरे के तहत पूर्णिया पंहुचे. लिहाजा तय कार्यक्रमों के तहत दमगारा पंचायत में एक तरफ जहां मुख्यमंत्री जीविका दीदियों के स्टॉल का निरीक्षण कर रहे थे. तो वहीं दूसरी तरफ नाराज सैकड़ों जीविका दीदी और ग्रामीण सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नारे लगा रहे थे.
सीएम के खिलाफ प्रदर्शन
ग्रामीण जहां गांव की बदहाली को लेकर सीएम से नाराज थे. तो वहीं जीविका दीदी स्टॉल संचालन के लिए आए आमंत्रण के बावजूद कार्यक्रम स्थल पर एंट्री न मिलने को लेकर बवाल काट रही थीं. लिहाजा कार्यक्रम स्थल के ठीक बाहर सीएम के खिलाफ नारेबाजी कर रहे सैकड़ों ग्रामीण और जीविका दीदियों के गुस्से को शांत कराने में पुलिस और तमाम आलाधिकारियों के पसीने छूट रहे थे.
जीविका दीदीयों में नाराजगी
ग्रामीण पंचायत की बदहाली की शिकायत सीएम तक पहंचाना चाहते थे. लेकिन रोके जाने से नाराज इनलोगों ने जमकर हंगामा किया. वहीं आमंत्रण के बावजूद कार्यक्रम स्थल पर एंट्री नहीं मिलने से जीविका दीदीयों में भी गहरी नाराजगी थी. आक्रोशितों को शांत कराने में प्रशासन के पसीने छूट गये.