पूर्णियाः मांझी सारण प्रखंण्ड अंतर्गत डुमरी पंचायत के फतेहपुर सरैया में बकरी पालन के लिए जीविका दीदीयों ने आहार उत्पादन के लिए अजोला पीठ का निर्माण किया. जीविका दीदी अपने समूहों के बीच जाकर कम खर्च में जानवरों के लिए पौष्टिक आहार उत्पन्न करने का तरीका लोगों को बता रही हैं.
जीविका दीदीयां पेश कर रही हैं मिसाल
कम खर्च में पौष्टिक आहार उत्पन्न करने के लिए अजोला पीठ का निर्माण कर जीविका दीदीयां मिसाल पेश कर रही हैं. गुरुवार को ज्योति महिला ग्राम संगठन से चयनित दीदी सुमन देवी के पास दो पीठ का निर्माण कर बकरी पालन और पौस्टिक आहार का निर्माण किया.
चारागाह कम होने से पशुपालन कठिन
चयनित दीदी को मांझी कृषि विज्ञान केन्द्र से बीज उपलब्ध कराया गया. दरअसल कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी ज्यादातर लोग बकरी पालन पर आश्रित हैं. लिहाजा योजनाओं को घरातल पर उतारने लिए जीविका दीदियों का सहारा लिया जा रहा है. गांव-गांव जाकर जीविका दीदीयां लोगों को जानकारी दे रही हैं.