पूर्णिया: बिहार सरकार की पूर्व मंत्री और जेडीयू विधायक बीमा भारती (JDU MLA Bima Bharti) को जान से मारने की धमकी मिली है. सोशल मीडिया पर उनको धमकी और गाली-गलौज दी गई. हालांकि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अररिया नेता और फारबिसगंज प्रखंड प्रमुख सुरेश पासवान के बेटे सावन पासवान को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: पूर्णिया जिप अध्यक्ष चुनाव में विधायक बीमा भारती की बेटी की हार, उपाध्यक्ष पद पर चौथी बार भी राजद का कब्जा
रुपौली विधायक को जान से मारने की धमकी: दरअसल, साल 2019 में सावन ने सोशल मीडिया पर रुपौली विधायक बीमा भारती के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया था. जिसमें गोली मारने की भी धमकी दी गई थी. इसके बाद विधायक ने अपने सचिव के माध्यम से केहाट सहायक थाना में सावन पासवान के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. जिसमें केहाट थाना कांड संख्या 581/ 2019 दर्ज किया गया था. इसी मामले में मंगलवार देर रात फारबिसगंज डीएसपी आवास के पास से उसे गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: जदयू विधायक बीमा भारती के पति पर लगा युवक को गोली मारने का आरोप
आरजेडी नेता का बेटा गिरफ्तार: इस मामले में जानकारी देते हुए केहाट सहायक थानाध्यक्ष रंजीत कुमार महतो ने बताया कि फारबिसगंज के आरजेडी जिलाध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख सुरेश पासवान के बेटे के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में रुपौली विधायक बीमा भारती ने शिकायत दर्ज करवायी थी. जिसके बाद सावन पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP