ETV Bharat / state

बिहार में CAA विरोध के दौरान दिखी जामिया की 'पोस्टर गर्ल' - जामिया मिल्लि‍या इस्लामिया

बिहार के पूर्णिया में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआइस प्रदर्शन की खास बात ये रही कि प्रदर्शन में जामिया मिलिया इस्लामिया की पोस्टर गर्ल लदीदा फरजाना भी शामिल हुईं.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 8:51 AM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शन में जामिया की पोस्टर गर्ल लदीदा फरजाना शामिल हुईं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने रैली का आयोजन किया था.

जामिया की छात्रा लदीदा फरजाना ने कहा कि हिंदूवादी सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों पर जारी अत्याचार को अब और बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. इसके खिलाफ प्रदर्शन करने वाले जामिया, जेएनयू के छात्रों के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार किये जा रहे हैं. इसके बावजूद सरकार अपने मकसद में नाकाम साबित हो रही है. उन्होंने नागरिकता संबंधी किसी तरह का दस्तावेज नहीं दिखाने का आह्वान लोगों से किया.

देखें खास रिपोर्ट

केंद्र सरकार लोगों को कर रही प्रताड़ित: लदीदा
इसके बाद लदीदा अररिया पहुंची. यहां भी उन्होंने केन्द्र सरकार पर जमकर हल्ला बोला. यहां उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में भय और नफरत का माहौल है. केंद्र की मोदी सरकार सीएए और एनपीआर जैसे काला और असंवैधानिक कानून लाकर पूरे देश के लोगों को परेशान कर रही है. उन्होंने कहा की जनता के वोट से सत्ता तक पहुंचे मोदी और शाह आज जनता से नागरिकता के लिए सबूत मांग रही है. वोट देने वाली जनता जब देश का नागरिक नहीं है तो उनके वोट से ये पीएम कैसे बने और सत्ता का सुख कैसे भोग रहे हैं.

araria
अररिया में जीतन राम मांझी के साथ लदीदा फरजाना

कौन है लदीदा फरजाना सखलून
लदीदा फरजाना जामिया मिल्लि‍या इस्लामिया में बीए अरबिक की फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हैं. लदीदा सखलून केरल के तटीय शहर कन्नूर की रहने वाली हैं. उसने कन्नूर के तालिपरम्बा स्थ‍ित सर सैयद कॉलेज में पढ़ाई की हैं और इकोनॉमिक्स की अंडरग्रेजुएट डिग्री हासिल की हैं. अब वह जामिया में फिर से अरबी में अंडरग्रेजुएट कर रही हैं.

protest
फाइल फोटो

15 दिसंबर की वो तस्वीर
दिल्ली की जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी में 15 दिसंबर की तस्वीर, जिसमें पुलिस और छात्रों की तस्वीर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. इसमें से दो छात्राओं की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो गई. इनके नाम थे लदीदा फरजाना और आयशा रीना. ये दोनों लड़किया पुलिस की लाठियों के सामने अपने साथियों को बचाने की कोशिश कर रही थीं.

protest
फाइल फोटो

इससे दो दिन बाद ही लदीदा फरजाना अपने फेसबुक पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही थी. लदीदा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'कल हुए विरोध के दौरान यह हुआ. कुछ लिबरल ने हमें इंशा अल्लाह और अल्ला-हु-अकबर कहने से रोका. हम सिर्फ एक शक्तिमान को मानते हैं. हम पहले ही आपके सेक्युलर स्लोगन को छोड़ चुके हैं.'

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शन में जामिया की पोस्टर गर्ल लदीदा फरजाना शामिल हुईं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने रैली का आयोजन किया था.

जामिया की छात्रा लदीदा फरजाना ने कहा कि हिंदूवादी सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों पर जारी अत्याचार को अब और बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. इसके खिलाफ प्रदर्शन करने वाले जामिया, जेएनयू के छात्रों के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार किये जा रहे हैं. इसके बावजूद सरकार अपने मकसद में नाकाम साबित हो रही है. उन्होंने नागरिकता संबंधी किसी तरह का दस्तावेज नहीं दिखाने का आह्वान लोगों से किया.

देखें खास रिपोर्ट

केंद्र सरकार लोगों को कर रही प्रताड़ित: लदीदा
इसके बाद लदीदा अररिया पहुंची. यहां भी उन्होंने केन्द्र सरकार पर जमकर हल्ला बोला. यहां उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में भय और नफरत का माहौल है. केंद्र की मोदी सरकार सीएए और एनपीआर जैसे काला और असंवैधानिक कानून लाकर पूरे देश के लोगों को परेशान कर रही है. उन्होंने कहा की जनता के वोट से सत्ता तक पहुंचे मोदी और शाह आज जनता से नागरिकता के लिए सबूत मांग रही है. वोट देने वाली जनता जब देश का नागरिक नहीं है तो उनके वोट से ये पीएम कैसे बने और सत्ता का सुख कैसे भोग रहे हैं.

araria
अररिया में जीतन राम मांझी के साथ लदीदा फरजाना

कौन है लदीदा फरजाना सखलून
लदीदा फरजाना जामिया मिल्लि‍या इस्लामिया में बीए अरबिक की फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हैं. लदीदा सखलून केरल के तटीय शहर कन्नूर की रहने वाली हैं. उसने कन्नूर के तालिपरम्बा स्थ‍ित सर सैयद कॉलेज में पढ़ाई की हैं और इकोनॉमिक्स की अंडरग्रेजुएट डिग्री हासिल की हैं. अब वह जामिया में फिर से अरबी में अंडरग्रेजुएट कर रही हैं.

protest
फाइल फोटो

15 दिसंबर की वो तस्वीर
दिल्ली की जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी में 15 दिसंबर की तस्वीर, जिसमें पुलिस और छात्रों की तस्वीर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. इसमें से दो छात्राओं की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो गई. इनके नाम थे लदीदा फरजाना और आयशा रीना. ये दोनों लड़किया पुलिस की लाठियों के सामने अपने साथियों को बचाने की कोशिश कर रही थीं.

protest
फाइल फोटो

इससे दो दिन बाद ही लदीदा फरजाना अपने फेसबुक पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही थी. लदीदा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'कल हुए विरोध के दौरान यह हुआ. कुछ लिबरल ने हमें इंशा अल्लाह और अल्ला-हु-अकबर कहने से रोका. हम सिर्फ एक शक्तिमान को मानते हैं. हम पहले ही आपके सेक्युलर स्लोगन को छोड़ चुके हैं.'

Intro:Body:

news


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.