पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में इनकम टैक्स की रेड (Income Tax Raid In Purnea) हुई है. आय से अधिक संपत्ति मामले में भागलपुर के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा (Bhagalpur Former Deputy Mayor Rajesh Verma) के शहर के रजनी चौक स्थित हरि ओम लक्ष्मी नारायण ज्वेलर्स में आयकर विभाग की रेड चल रही है. इनकम टैक्स के टीम ये छापेमारी पूर्णिया, भागलपुर और देवघर समेत दूसरे अन्य ठिकानों पर भी चल रही है. वहीं रेड को देखते हुए ज्वेलरी शॉप के शस्त्र सीमा बल की तैनाती की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स ने बिहार के ऐसे लोगों को चिह्नित कर एक लिस्ट बनाई है, जिनके पास आए से अधिक संपत्ति है.
ये भी पढ़ें- RJD के कई नेताओं के ठिकानों पर केन्द्रीय एजेंसी का छापा.. नौकरी के बदले जमीन घोटाला का मामला
पूर्व डिप्टी मेयर के ज्वेलरी दुकान पर छापा : मिली जानकारी के अनुसार इस फेहरिस्त में शहर के जाने-माने बिजनेसमैन राजेश वर्मा का भी नाम है. इसी के बाद बुधवार को इनकम टैक्स के अधिकारी राजेश वर्मा के रजनी चौक स्थित हरि ओम लक्ष्मी नारायण ज्वेलर्स पर छापेमारी करने पहुंच गई. गौरतलब है कि राजेश वर्मा लोजपा (रामविलास) के भागलपुर जिलाध्यक्ष हैं और चिराग पासवान के काफी करीबी माने जाते हैं. गौरतलब है कि बिहार में कई जगहों पर आयकर विभाग, सीबाआई और ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. उसी बाबत आज बिहार के भागलपुर में भी कुछ राजनीतिक नेता, व्यवसायियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के घर आयकर और अन्य केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी चल रही है.
राजेश वर्मा बीजेपी के खिलाफ लड़ा था चुनाव : पूर्व डिप्टी मेयर सह लोजपा नेता राजेश वर्मा के झारखंड के देवघर स्थित स्वर्ण आभूषण के दुकान पर भी आयकर विभाग का छापा पड़ा है. सुबह से ही भागलपुर के कई व्यवसायियों और सामाजिक नेताओं के घर अधिकारियों का जमावड़ा देखा जा रहा है. पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, नाथनगर के विजय यादव, सुल्तानगंज के दो व्यवसाई और भागलपुर के एक होटल व्यवसाई के घर पर लगातार इनकम टैक्स की टीम छापेमारी कर रही है. इन लोगों के आवास सहित कई प्रतिष्ठानों पर भी इनकम टैक्स की रेड लगातार जारी है. रेड के दौरान किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं है वहीं भारी संख्या में पुलिस बल तैनात पदाधिकारी किए गए हैं. उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार कई लोगों के यहां आय से अधिक संपत्ति और टैक्स चोरी के मामले में केंद्रीय एजेंसियां जांच कर रही है.